March 27, 2023


यूपीएससी से भी मुश्किल है शराब पहचानने की परीक्षा : 50 साल में केवल 273 लोग कर पाए पास


नई दिल्ली जसविंदर सिंह | वैसे तो दुनिया में एक से बढ़कर एक कठिन परीक्षाएं होती हैं | जहां अपने देश में सबसे कठिन माने जाने वाली, UPSC परीक्षा क्लियर करने में सालों लग जाते हैं, वही चीन में गाओकाओ जैसी परीक्षा होती है, जोकि 9 घंटे तक चलती है | लेकिन इन सबसे इतर दुनिया में एक ऐसी भी परीक्षा है, जिसमें कैंडिडेट को शराब सूंघकर बताना होता है कि वह कौन सी है और कितने सालों की है | यही नहीं, परीक्षा इतनी कठिन होती है कि, इसके 50 साल से अधिक के इतिहास में केवल 273 लोग ही इसे पास कर पाए हैं | इस परीक्षा का नाम है, मास्टर सोमैलिअर डिप्लोमा एग्जाम |

दरअसल वाइन प्रोफेशनल्स को सोमैलिअर कहा जाता है | जो कि बार एवं पॉश होटलों और रेस्त्रां में काम करते हैं और शराब का बेहतरीन मिश्रण तैयार करते हैं | साथ ही उन्हें यह भी पता होता है कि किसी खास वाइन के साथ क्या खाने से उसका सबसे ज्यादा मजा मिलेगा | इसी सोमैलिअर के प्रोफेशनल तरीके से चयन के लिए मास्टर सोमैलिअर डिप्लोमा एग्जाम की शुरुआत की गई |

कैसे और कब शुरू हुई परीक्षा
वैसे तो पहला मास्टर सोमैलिअर एग्जाम 1969 में लंदन में आयोजित किया गया था | लेकिन शराब के चाहने वालों ने वर्ष 1977 में एक संस्था का गठन किया, जिसका नाम दिया गया कोर्ट ऑफ मास्टर सोमैलिअर | इसके माध्यम से इस बात की ट्रेनिंग दी जाती थी कि शराब का किस तरह से मिश्रण तैयार किया जाए और उसके साथ क्या खाने को दिया जाए कि उसका मज़ा बढ़ जाए | संस्था के स्वरूप में आने के बाद से यह परीक्षा व्यवस्थित तरीके से होने लगी |

बेहद कठिन होती है परीक्षा
यह परीक्षा संसार की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है | जिसे आज तक बहुत कम लोग क्लियर कर पाए हैं | कई बार पूरी परीक्षा में कोई भी इसे क्लियर नहीं कर पाता है | आज तक केवल 273 लोगों को ही मास्टर सोमैलिअर की उपाधि दी गई है |

कैसे होती है परीक्षा
यह परीक्षा 4 चरणों में होती है | जिसमें इंट्रोडक्टरी, सर्टिफाइड सोमैलिअर, एडवांस सोमैलिअर और मास्टर सोमैलिअर का चरण शामिल होता है | पहले चरण में रेस्त्रां इंडस्ट्री में कुछ वर्षों का अनुभव रखने वाले शामिल हो सकते हैं | पहला चरण पार करने के बाद दूसरे चरण की लिखित परीक्षा होती है, साथ ही इसमें शराब सूंघकर कर उसका स्वाद और उसके बनने का समय भी बताना होता है |

तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा
शुरुआती 2 चरण की परीक्षा पास करने के बाद तीसरे चरण में भी लिखित परीक्षा और वाइन टेस्टिंग होती है | जोकि 5 दिनों तक चलती है | वहीं अंतिम और सबसे कठिन माने जाने वाले पड़ाव में वही लोग शामिल हो सकते हैं, जिनके पास कम से कम 10 सालों का होटल इंडस्ट्री का अनुभव हो | इसमें पूरी दुनिया के वाइन, कॉकटेल आदि पर संबंधित सवाल होते हैं और यह परीक्षा अलग-अलग हिस्सों में तीन साल तक भी चलती है | आजतक केवल 9 लोग ही इसे पहली बार में पास कर पाए हैं |





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch

New Delhi

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE