दुर्ग । जगजीत सिंह। इस वक्त की बड़ी खबर दुर्ग जिला सहकारी बैंक से आ रही है। दुर्ग सहकारी बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब जिला सहकारी बैंक के नए अध्यक्ष राजेंद्र साहू होंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। चर्चा है कि कई मामलों की शिकायत के बाद ये इस्तीफा लिया गया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू विधानसभा चुनाव के वक्त पाटन के प्रभारी भी रहे। पाटन के प्रभारी रहते हुए भूपेश बघेल चुनाव जीते। इसके बाद से भूपेश के करीबियों में राजेंद्र साहू का नाम आता है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि जवाहर वर्मा से इस्तीफा लिया गया और राजेंद्र साहू को नया अध्यक्ष बनाया गया। चर्चा है कि कई कार्यों को लेकर शिकायतें मिल रही है। उन शिकायतों के मद्देनजर सरकार की छवि खराब हुई और उसे देखते हुए इस्तीफा लिया गया है।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग के निर्वाचित बोर्ड के कार्यकाल 05 वर्ष का अवसान दिनांक 11/06/2020 को हो जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा 49 ( 8 ) के प्रावधानों के अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग के बोर्ड की समस्त शक्तियां रजिस्ट्रार में निहित हो जाने के कारण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग के क्रियाकलापों का सुचारू रूप से संचालन के लिए कार्यालयीन आदेश क्रमांक / निर्वाचन / 2022 / 1922, दिनांक 12/06/2020 द्वारा कलेक्टर जिला - दुर्ग को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया था, तदनन्तर कार्यालयीन आदेश क्रमांक/निर्वाचन/ 2021 /2579, दिनांक 19/07/2021 द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने हेतु अशासकीय व्यक्ति जवाहर लाल वर्मा की प्राधिकृत किया गया था।
जवाहर वर्मा के द्वारा मनोनित प्राधिकृत अधिकारी के पद से त्यागपत्र दिये जाने के कारण छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी नियम 1962 के नियम 43 ख के उप नियम ( 4 ) (ख) के प्रावधानानुसार गठित कमैटी द्वारा दिनांक 04/11/2022 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अशासकीय व्यक्ति श्री राजेन्द्र साहू को प्राधिकृत किये जाने हेतु अनुशंसा की गयी है।
उक्त अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 की धारा 49 (8) के तहत अन्य आगामी आदेश तक के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने हेतु श्री राजेन्द्र साहू को प्राधिकृत किया जाता है। यह आदेश आज दिनांक 07/11/2022 को मेरे हस्ताक्षर एवं कार्यालयीन पदमुद्रा से जारी किया गया।