June 15, 2022

Join With Us


निगम प्रशासन, राजस्व विभाग व टाउन एवं कंट्री प्लान की संयुक्त कार्यवाही : अवैध मनोज राजपूत ले आउट को किया ध्वस्त



अवैध प्लाटिंग हटाने पर अब तक की सबसे बडी कार्यवाही

एम0आर0 ले आउट एवं डेव्लपर्स के विरूद्ध अवैध प्लाटिंग को लेकर लम्बे समय से प्राप्त हो रही थी शिकायत

निगम द्वारा अवैध प्लाटिंग हटाने हेतु पूर्व में जारी की गई थी नोटिस

दुर्ग । शशि मिश्रा । नगर पालिक निगम दुर्ग , राजस्व विभाग दुर्ग एवं टाउन एवं कंट्री प्लान दुर्ग द्वारा लंबे समय से कर रहे अवैध प्लाटिंग पर जे0सी0बी0 चलाकर अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही आज तड़के की गयी । निगम प्रशासन ने राजस्व विभाग दुर्ग एवं टाउन एवं कंट्री प्लान दुर्ग के साथ अवैध प्लाटिंग को हटाने की कार्य योजना तैयार की थी ।

निगम आयुक्त एवम एसडीएम ने अभियान के प्रारंभ में सुबह ही भवन अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, अतिक्रमण अधिकारी को अपने पूरे अमले के साथ निगम कार्यालय में उपस्थित होने हेतु आदेशित किया था ।

तद्उपरांत पूरा निगम का अमला सुबह 8ः30 बजे निगम कार्यालय में उपस्थित हो गया था निगम आयुक्त एस0डी0एम0 एवं टाउन एवं कंट्री प्लान एवम पुलिस प्रशासन द्वारा सांमजस्य बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य की शुरूवात की गई । अवैध प्लाटिंग की कार्यवाही को आज सुबह इन अधिकारियों की मार्ग दर्शन में तहसीलदार, नगर निगम के भवन अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, अतिक्रमण प्रभारी के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से मोहन नगर थाना प्रभारी, एवं दुर्ग थाना प्रभारी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे ।

महिला पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रही । निगम आयुक्त के अनुसार लगभग पचास एकड़ जमीन में बाउण्ड्रीवाल व उनमें निर्माण मेन गेट तथा अंदर बने कई स्थानो में निर्माण हो चुके सड़के एवं कच्चे मकानों को जे0सी0बी0 के माध्यम से धराशाही किया गया, नगर निगम की टीम के साथ साथ राजस्व विभाग एवं टाउन एवं कंट्री प्लान की टीम के द्वारा पूरे जोश और मुस्तैदी के साथ अवैध प्लाटिंग हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।

ज्ञात हो कि एम आर ले आउट डेव्लपर्स के विरूद्ध यह कार्यवाही की गई, उस फर्म के विरूद्ध अवैध प्लाटिंग न करने की चेतावनी देते हुए निगम प्रशासन ने पूर्व में तीन बार नोटिस जारी किया था उसके बावजूद भी उनके द्वारा अवैध प्लाटिंग को हटाने की कार्यवाही नही की जा रही थी तद्उपरांत यह कार्यवाही की गई ।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE