November 29, 2024

Join With Us


गढ़ी में विशाल निशुल्क स्वास्थ शिविर एवम मोतियाबिंद निदान शिविर का आयोजन

वरिष्ठ चिक्तिसको द्वारा ग्रामीणों की पुरानी बीमारियों की जांच




गढ़ी । न्यूज डेस्क । जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर सघन जंगलों में बसे नक्सल प्रभावित ग्राम गढ़ी में निशुल्क स्वास्थ एवम मोतियाबिंद निदान शिविर का आयोजन युवा समाजसेवी अभिजीत तिवारी द्वारा दिनाक 01 दिसंबर 2024 दिन रविवार को ग्रामीण बैंक शाखा गढ़ी के पास सुबह 10.00 बजे से 3.00 बजे तक रखा गया है।

इस सम्बन्ध में आयोजक अभिजीत तिवारी ने बताया कि नक्सल व आदिवासी बहुल ग्राम गढ़ी आज भी मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहा है जिसमे सर्वप्रथम स्वास्थ सुविधा व इलाज के स्तर में जो गिरावट है,जिससे बेवजह बिना बीमारी की पहचान के गरीब आदिवासी भाई काल के गाल में समा जाते है और रूढ़िवादी परंपरा जादू टोना आदि का प्रभाव क्षेत्र में बढ़ता जाता है।

उन्होंने आगे बताया कि हमारा मकसद सहर के वरिष्ठ चिक्तिसको द्वारा ग्रामीणों की पुरानी बीमारियों की जांच करना है और आगे के इलाज हेतु सरकारी स्तर में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराना है।पिछले काफी शिविरो में न्यूरोलॉजिस्ट,कार्डियोलॉजिस्ट महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स को बुला कर हजारों मरीजों को उनकी वास्तविक बीमारी से अवगत कराया गया है।और उनको उचित परामर्श दिया गया है।

इसी कड़ी में 01 दिसंबर को कवर्धा एवम रायपुर से वरिष्ठ चिकिस्तको को दल गढ़ी प्रवास में होगा जिसमे अस्थि रोग,महिला रोग,चर्म रोग, मेडिसिन एवम सर्जरी विभाग के साथ ही साथ मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है जिसमे बस द्वारा निशुल्क आना जाना एवम ऑपरेशन तक सम्पूर्ण इलाज हमारे द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि गढ़ी ही नहीं सम्पूर्ण बालाघाट जिले में जरूरतमंदों तक स्वास्थ लाभ पहुंचने के लिए हम संकल्पित है,और ऐसे ही आगे जिले के प्रत्येक स्थान में वहा के सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मिल कर शिविर लगाया जाएगा।शिविर को सफल बनाने हेतु गढ़ी ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता एवम सहयोगी अरुण प्रसाद,अशोक अग्निहोत्री,मदन राहंगडाले, गुरु पटले,विजय सोनी,डॉ अमित पाटिल, डॉ दिनेश मरकाम, गौरव

जयसवाल,अकबर धारवैया,राजेंद्र देशराज,उमाशंकर बंधाईया,जय भारद्वाज,अनूप बंदेश्वर,रोहित भारद्वाज,प्रथम जयसवाल,दिनेश बंजारा,दिनेश अहिरवार,मोनी अवस्थी,बिट्टू धुर्वे,योगेश धुर्वे,अभिनव रंधवे,भवानी कलिहारे,मनोज पटले, अजीम खान, विक्की बैस, शाहिद कुरैशी,छत्रपाल खैरवार,राजेंद्र यादव, दीपक खैरवार आदि ने बड़ी संख्या में स्वस्थ लाभ लेने की मांग की है।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE