हिंगणघाट | न्यूज़ डेस्क | हिंदी माता परिवार की ओर से 14सितंबर को हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।, इस अवसर पर हिंदी सेवीयो को सम्मानित कर कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा । जीबीएमएम हाईस्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं को हिन्दी सेवी सम्मान से तथा कवियों को काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा | तत्पश्चात कवि सम्मेलन सम्मेलन प्रारंभ होगा।
हिंदी सेवा सम्मान
एस.आर. फुटाणे (प्राचार्य)
जी बी एम एम हायस्कुल हिंगणघाट
एम एस.कुरेशी ( उप मुख्यध्यापक )
जी बी एम एम हायस्कुल हिंगणघाट
एस.बी. तराळे (पर्यवेक्षक)
जी बी एम एम हायस्कुल हिंगणघाट
डॉ अनिस बेग ( कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी प्राध्यापक )
जी बी एम एम कनिष्ठ महाविद्यालय हिंगणघाट
शगुफ्ता नियाजी (हिंदी शिक्षिका )
जी बी एम एम हायस्कुल हिंगणघाट
एस एस गडबोरीकर ( हिंदी शिक्षक )
जी बी एम एम हायस्कूल हिंगणघाट -
शमीम जकरीया ( हिंदी शिक्षिका )
जी बी एम एम हायस्कुल हिंगणघाट।
विजया अनिल कडु ( हिंदी प्राध्यापिका ,(CH) )
जी बी एम एम कनिष्ठ महाविद्यालय , हिंगणघाट
कवीगण:
शांतिलाल कोचर "गोल्डी ", हरिशंकर जोशी , हिंगणघाट, प्रा.आरीफ काजी "जोश" , मुरली लाहोटी , प्रा.मजीदबेग मुगल "शहजाद" , एडवोकेट इब्राहीम बख्श "आजाद" , डाक्टर ,,रवि भारशंकर , गोपाल व्यास "सागर", अब्दुल कदीर बख्श , मोहसीन मलनस मुर्शीद , नरेंद्र गंधारे "एकांत " , कविता अभिताभ बैस , आमीश आरीफ काजी हिंगणघाट , मोहसीन आफ़ताब केलापुरी एवं एड.अब्दुल अमानी कुरेशी |
अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।