रीवा । समशेर सिंह गहरवार। शासकीय माधव सदाशिव राव गोलवलकर महाविद्यालय रीवा में दो दिवसीय रेड रिबन क्लब कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शेषमणि शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनुराग शर्मा जिला क्षय चिकित्सा अधिकारी रीवा एवं डॉ. अभिमनु भुरतीया समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना रीवा रहे हैं। डॉ . अनुराग शर्मा ने एचआईवी और एड्स कारण, बचाव एवं जागरूकता विषय पर अपने विचार रखें।
कार्यक्रम के पहले दिन विषय पर निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं दूसरे दिन भाषण, जागरूकता रैली एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । डॉ. स्कंद कुमार मिश्रा प्रभारी रेड रिबन क्लब ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। डॉ. सर्वेश तिवारी जी ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर विश्वजीत तिवारी ने किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, अतिथि विद्वान डॉक्टर विश्वजीत तिवारी, डॉक्टर सर्वेश तिवारी, डॉ अनामिका तिवारी, डॉक्टर अर्पण मिश्रा शिवेंद्र शुक्ला, बीके भारती, अंकिता सिंह, सुप्रिया तिवारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।