रीवा । समशेर सिंह गहरवार। टीकम प्रसाद पांडे सचिव एवं भोला प्रसाद पटेल उप यंत्री द्वारा सरपंच तरुण शुक्ला से ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की सीसी जारी करने के एवज में 20000 रिश्वत की मांग की गई थी। जिसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया । शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से ₹20,000 रुपए मांग किया जाना पाए जाने पर 29. नबम्बर 2024 को परिहार के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपीगण को शिकायतकर्ता से ₹ 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए तहसील कार्यालय नई गढी के सामने रंगे हाथ ट्रैप किया गया।
उल्लेखनीय है कि घूसखोर अधिकारियों द्वारा कार्य के लिए सीसी जारी करने हेतु ग्राम पंचायत हकरिया सरपंच तरूण प्रसाद शुक्ला से ही अधिकारी घूस तौर पर की राशि मांग बैठे। मामला मऊगंज जिले के तहत जनपद पंचायत नई गढी के तहत हकरिया ग्राम पंचायत का बताया गया है। घूसखोर आरोपियों में ग्राम पंचायत हकरिया सचिव टीकम प्रसाद व उप यंत्री भोला प्रसाद पटेल शामिल रहे। ट्रेपकर्ता अधिकारियों में जिया उल हक निरीक्षक, प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक , निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाही जारी रही ।