भिलाई | मिनल केडेकर | सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा 5 सितम्बर 2024 को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में संध्या 5ः00 बजे से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। महान दार्शनिक एवं शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
शिक्षक दिवस के अवसर पर संयंत्र एवं सम्बद्ध निजी विद्यालयों के प्रतिभावान शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए इस दिन को षिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमारे जीवन में शिक्षकों का महत्व केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है।
वे हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें अच्छा इंसान बनने में मदद करते हैं। शिक्षक दिवस हमें यह अवसर प्रदान करता है कि हम अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त कर सकें और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को अपने जीवन में उतार सकें।