August 21, 2024

Join With Us


होटल के कमरे में घुस एयर होस्टेस से की जबरदस्ती : दूर-दूर तक सुनाई दी चीख

दरवाजे की ओर भागने की कोशिश



मुंबई | न्यूज़ डेस्क | एयर इंडिया की एयर होस्टेस के साथ लंदन के होटल में चौंका देने वाली वारदात हुई | ड्यूटी ऑफ होने के बाद वह अपने कमरे में आराम करने गई | देर रात तकरीबन डेढ़ बजे एक बदमाश जबरदस्ती उसके कमरे में घुस आया | एयर होस्टेस कुछ समझती इससे पहले आरोपी ने उसपर हमला बोल दिया | एयर होस्टेस चीखने-चिल्लाने लगी | उसकी चीख सुनकर होटल स्टॉफ और उसके सहकर्मी वहां पहुंचे | आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया |

एयर इंडिया की एयर होस्टेस लंदन के होटल में सोते समय हमलावर के हमले से बाल-बाल बची | यह घटना बीते गुरुवार की रात लंदन के हीथ्रो में रैडिसन रेड होटल में सामने आई है | घटना ने सभी को हैरान कर दिया है | एयर होस्टेस इस सप्ताह की शुरुआत में लंदन के अपने होटल के कमरे में आराम कर रही थी | जब घुसपैठिया उसके कमरे में घुस गया | उस पर हमला करने की कोशिश की कई एयर इंडिया फ्लाइट्स के क्रू मेंबर इस होटल में ठहरे हुए थे | 

एक अधिकारी ने बताया कि क्रू मेंबर सो रही थी, तभी करीब 1.30 बजे एक घुसपैठिए ने उसके कमरे में हमला कर दिया | चौंककर वह चिल्लाई हमलावर ने उस पर कपड़े के हैंगर से हमला किया और उसे जमीन पर घसीटा, क्योंकि वह दरवाजे की ओर भागने की कोशिश कर रही थी | 

सदमे में एयर होस्टेस

एयरलाइन ने भी इस भयानक घटना पर दुख व्यक्त किया | शनिवार को अपने बयान में एयरलाइन ने कहा कि एयर इंडिया अपने क्रू और स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा और भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है | हम एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय चेन द्वारा संचालित होटल में इस घटना से बेहद आहत हैं, जिसका असर हमारे एक क्रू सदस्य पर पड़ा | 

बुरी तरह चोटें आईं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घायल एयर होस्टेस को चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया | पीड़िता भारत लौट गई है और काउंसलिंग सत्र ले रही है | उसे बुरी तरह चोटें आईं हैं |  पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल मदद मुहैया कराई | बता दें कि लंदन में इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आत रहीं हैं |  होटल में अपर्याप्त सुरक्षा, इसके अंधेरे गलियारों, बिना कर्मचारियों वाले रिसेप्शन और दरवाजों पर दस्तक देने वाले बदमाशों के बारे में शिकायतें पहले भी की जा चुकी हैं | 






+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE