अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर । केजन साहू ।मुख्यकार्यपालन अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिंघाभेड में आयोजित पालक-शिक्षक मेगा बैठक में हुए शामिल।
एंकर - स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय स्कूलों के बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पालक-बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पालक-शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया कार्यक्रम जनपद पंचायत अ चौकी मुख्य कार्यपालन प्रियवन्दा रामटेके उपस्थित रही ।
वीवो - मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियवन्दा रामटेके आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिंघाभेड में आयोजित पालक-शिक्षक मेगा बैठक में शामिल हुए। मुख्य कार्यपालन ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के प्रति अनुशासित करना होगा। उन्होंने पालकों से कहा कि बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान रखना होगा। विद्यालय से घर जाने पर प्रतिदिन बच्चों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेने कहा। जिससे अभिभावकों की बच्चों की शिक्षा में सहभागिता बढ़ेगी और बच्चों के साथ बेहतर संवाद स्थापित होगा। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को प्रार्थना स्थल में बोलने का अवसर प्रदान करने कहा, जिससे बच्चों में सार्वजनिक रूप से अपने विचारों को व्यक्त करने और उनके संकोच को दूर करने में मदद मिलेगी।
इसके बाद नई शीक्षा नीति 2020के 12 बिंदु पर सभी शिक्षक द्वारा विस्तार से जानकारी दिया गया । कार्यक्रम मे उपस्थित एक महिला ने अपनी आप बीती बताई कि उनके पास अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए असमर्थ थे जिसमे शाला प्राचार्य एवं स्टाफ बच्चे के कॉपी पुस्तक एवं कपडे की व्यवस्था किया गया
कार्यक्रम मे संस्था के प्राचार्य रुपेश तिवारी , पूर्व राज्य मंत्री गौरवर्धन नेताम ग्रामीण एवं पालक गण उपस्थित रहें ।