मोहला, मानपुर, अ चौकी ।केजन साहू । कलेक्टर एस जयवर्धन ने आज विकास खंड मानपुर के प्राथमिक शाला व आंगनबाड़ी केंद्र हुरेली पहुंचकर यहां बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर न्योता भोज खाया। कलेक्टर ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को अपना स्नेह, प्यार और दुलार दिया। कलेक्टर ने पालक की भूमिका निभाते हुए बातों-बातों में ही बच्चों के साथ घुल मिल गये। कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश हुए। बच्चों ने खुलकर कलेक्टर से बात चित की। कलेक्टर ने बालपन की सिख और आगे बढऩे की टिप्स दिये। आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका से कहा कि एक मां की तरह बच्चों को दुलार और शिक्षा व संस्कार दें। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की बालपन की मन की बात को समझने की कोशिश करें, और बच्चों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें।
बच्चों की समझने की क्षमता के आधार पर उन्हें पढ़ाई कराये। पोषण युक्त आहार का वितरण करने और स्वास्थ्य परीक्षण करने भी कहा गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न अवसरो, त्योहारों, वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह आदि अवसर पर सामुदायिक सभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से न्योता भोज का आयोजित करने का निर्णय लिया है।
जिसमे समाज के विभिन्न वर्गों को न्योता भोज के जरिये बच्चों के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करने कहा गया है। यह एक पहल है, जिसमे बच्चों के प्रति समाज में माहोल बनाकर सहभागिता बढ़ाना है।