October 18, 2024

Join With Us


देवकर में मॉर्निग वॉक के लिए निकले नवयुवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा

बेमेतरा स्टेट हाइवे का मामला




बेमेतरा । मोहम्मद मुदस्सर। नगर देवकर स्थित दुर्ग-बेमेतरा राजकीय राजमार्ग पर कल सुबह करीब साढ़े 05 बजे एक भीषण व दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमे सड़क पर मॉर्निग वाक पर निकले समीपवर्ती ग्राम डेहरी के 35 वर्षीय नवयुवक राजाराम निषाद पिता चिंता राम निषाद की जान सड़क पर बैठकर योगा व व्यायाम करते वक्त अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चली गयी। हालांकि इस घटना को सूचना मिलने पर तत्काल देवकर चौकी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर धमधा की संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से बॉडी को सड़क से उठवाकर साजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वही मृतक का पंचनामा बनाकर शव को परिजनों को सौंपा गया। बताया जा रहा है कि मृतक कामकाज के सिलसिले में काफी समय से बाहर रहता था, अभी घर मे पूजा के कार्यक्रम के लिए अपने गाँव आया था, इसी बीच यह भीषण दुर्घटना घट गयी। जबकि हैरानी की बात रही कि मौके पर मृतक का करीब 12 साल का पुत्र भी मौजूद था, जो हादसे के वक्त पास में खेल रहा था, जिसमे ज़रा सी चूक नन्हे बच्चे की जान पर भी बन सकती थी। हालांकि हादसे का असल कारण मृतक का सड़क पर अचेत होकर योगाभ्यास करना बताया जा रहा है जिसमे उसका ध्यान मोबाईल पर होने से आने वाले खतरे का एहसास नही हुआ और यह दुखद हादसा हो गया।

जबकि अज्ञात वाहन चालक द्वारा काफी तेज गति से देवकर की ओर जाना बताया गया है, जिसमे सड़क पर व्यक्ति के नज़र आने पर इंसानियत के नाते चालक ने रफ्तार पर ब्रेक लगाई और न ही उन्हें बचाने की कोशिश की। इन्ही सब के बीच हादसे के बाद अपने पिता को खून से लथपथ तड़पते देख मासूम बच्चे का दिल कौंध गया और जोर जोर से रोने की आवाज सुनकर राहगीरों का जमावड़ा लगा तब जाकर हादसे का पता चला, हालांकि मृतक के शरीर से गाड़ी चढ़ जाने के कारण सिर सहित काफी हिस्सा पूरी तरह कुचला गया था, जिससे वह बच नही पाया और कुछ ही मिनटों में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर काफी बिलखते नज़र आये जिसे ग्रामीण समझाइश देकर वापस लेकर गए।

मृतक राजाराम निषाद का अल्पायु काल में अकस्मात गुजर जाने से गाँव मे गमगीन स्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। इस सम्बंध मे त्वरित मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे देवकर चौकी के आरक्षक प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि देवकर क्षेत्र से गुजरे स्टेट हाइवे पर लगातार एक्सीडेंट की जानकारी मिल रही है। देवकर चौकी प्रभारी डीपी देशलहरे के दिशानिर्देश पर स्टॉफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मदद भी किया जा रहा है। किन्तु असल मे लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। सवेरे व्यायाम, योगा या मॉर्निंग वॉक के लिए व्यस्त मार्गो का चयन न करे एवं वाहन चलाते वक्त यातायात नियमो का पालन करें।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE