October 18, 2024

Join With Us


टमाटर न ले जाए चोर : पुलिस कर रही पहरेदारी

वीडियो इंटरनेट पर वायरल




बेंगलुरु । न्यूज डेस्क । लाल टमाटर को सड़क पर बिखरा देख किसी के भी मन में एक बार के लिए उन्हें अपने साथ ले जाने का लालच पैदा हो सकता है। इसी घटना को बचाने के चक्कर में पुलिस ने 1-2 नहीं बल्कि 1800 किलोमीटर टमाटर बचाने के लिए पुरी रात पहरेदारी की है। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दरअसल, टमाटर लेकर दिल्ली जा रही एक ट्रक उत्तर प्रदेश के झांसी में ही पलट जाती है।

जिसके बाद उसमें रखा सारा टमाटर पूरी सड़क पर बिखर जाता है। इस मामले में जानमाल के नुकसान से संबंधित कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। लेकिन 80-120 रुपये किलो के बीच बिक रहे टमाटर को चोरी के नुकसान से बचाने के लिए पूरी रात उपलब्ध रहती है।

कमेंट सेक्शन में यूजर्स टमाटर से भरे ट्रक के पलटने पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- रेट इतना बढ़ा दो कि सुरक्षा के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस नहीं मिलिट्री लगानी पड़ जाए। दूसरे ने कहा कि यह से ये काम अच्छा है, किसी की मेहनत कोई लूट न ले इसकी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई गई।https://x.com/SachinGuptaUP/status

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये सारी शरारत मार्केट में बैठने वाले लखपति दुकानदार करते है। पहले सामान को स्टोर कर लेते है फिर महंगे दाम में सब्जियों को बेचते है। ज्यादातर यूजर्स पुलिस की तरफ से दिखाई गई तत्परता की तारीफ करते नजर आ रहे हैं

इस वीडियो में सड़क पर बिखरे टमाटर के स्टॉक को देखा जा सकता है। 1800 किलो टमाटर से भरी ट्रक के पलटने के बाद वहां पर मौके पर पहुंची पुलिस उसकी सुरक्षा में पूरी रात वहां पर डटी रही। दो लेन वाली रोड पर जहां एक तरफ आवाजाही चालू है, तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर टमाटर फैला होने की वजह से यातायात प्रभावित है।

क्लिप में भी पुलिस को लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह देते हुए सुना जा सकता है। टमाटर की महंगाई को देखते हुए पुलिस द्वारा उठाया गया कदम काफी जायज लगता है।

@SachinGuptaUP नाम के यूजर X पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- बेंगलुरु से 1800 किलो टमाटर लेकर दिल्ली जा रहा ट्रक झांसी, यूपी में पलट गया। टमाटर की लूट न हो जाए, इसलिए रातभर पुलिस तैनात रही। मार्केट में टमाटर का रेट 80 से 120 रुपए किलो तक है।उनकी इस पोस्ट को करीब 8 हजार व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। आइए देखते है कमेंट्स में लोग इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE