राजनांदगांव | न्यूज़ डेस्क | छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक चोरी का अनोखा मामला सामने आया है | यहां चोरों ने सोना-चांदी नहीं बल्कि श्मसान घाट से अस्थियां चुरा ली हैं | इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है | पुलिस में भी इस मामले की शिकायत की गई है | अब इस मामले को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है | साथ ही मामले की जांच करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है | पूरा मामला राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी में मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण से लगे मुक्तिधाम का बताया जा रहा है |
यहां प्रतिष्ठित अग्रवाल समाज के बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद खोपड़ी के गायब होने की बात सामने आई थी | इस मामले की शिकायत मुक्तिधाम समिति ने डोंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी | मुक्तिधाम समिति की मानें तो तीन दिन पहले अग्रवाल समाज के बुजुर्ग की अंतेष्ठी की गई थी |
श्याम 6 बजे तक परिवार के लोग मुक्तिधाम में मौजूद थे | जिसके बाद जब परिवार के लोग अगले दिन अस्थि चुनने मुक्तिधाम पहुंचे तो खोपड़ी उन्हें गायब मिली | वहीं इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं | पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की गई है और जल्द ही सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था किए जाने कि बात भी अब मुक्तिधाम समिति द्वारा की जा रही है |
आस-पास के दुकानदारों की मानें तो वे सुबह से लेकर शाम तक अपनी दुकानदारी करते हैं और खोपड़ी के गायब होने को लेकर उन्होंने इसे तंत्र क्रिया जोड़ दिया | क्योंकि हाल ही में आमावस्या भी थी | इसको लेकर ग्रामीणों का मानना है कि तांत्रिक विद्या करने वाले बाबाओं ने यहां से खोपड़ी चुराई है |
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है मुक्तिधाम में असामाजिक तत्वों के जमावड़े की शिकायत भी मिली है | मामले की जांच की जा रही है | साथ ही यहां चोरी को देखते हुए पुलिस ने रात्रि गस्त को भी बढ़ा दिया है | अब रात में इस क्षेत्र में भी पुलिस की गाड़ी गश्त देगी |