रत्नागिरी | न्यूज़ डेस्क | कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर से रेप और फिर मर्डर का मामला अभी शांत नहीं हुआ है और इसको लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है | इस बीच महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 19 साल की नर्सिंग छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई है | बताया जा रहा है कि पीड़ित ने घर जाने के लिए ऑटो लिया था | लेकिन ऑटो वाले ने पानी पिलाने के बहाने पीड़ित को पानी में कुछ मिला कर दिया, जिससे पीड़ित बेहोश गई |
नर्सिंग छात्रा के बेहोश होने के बाद ऑटो ड्राइवर उसको एक सुनसान जगह पर गया और रेप किया | इसके बाद ऑटो ड्राइवर फरार हो गया | होश में आने पर पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है | इस घटना की जानकारी के बाद रत्नागिरी में लोगो ने गुस्से में कल रात रास्ता रोका और विरोध प्रदर्शन किया | पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी ऑटो ड्राइवर की तालाश कर रही है | पीड़िता को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है |