August 23, 2024

Join With Us


कच्ची शराब कोचिंयो पर की बड़ी कार्यवाही

हाथ भट्टी कच्ची महुआ निर्मित शराब 35 लीटर , 41.48 बल्क लीटर जप्त



मोहला, मानपुर, अ चौकी । केजन साहू । सचिव सह आबकारी आयुक्त  आर.संगीता मैडम के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर एस.जयवर्धन,जिला- मोहला-मानपुर-अं.चौकी, जिला आबकारी अधिकारी, दीपा आडिल मैडम के मार्गदर्शन में दिनांक 23-08-2024 को प्राप्त सूचना के आधार पर समयाभाव तथा माल की अफरा तफरी की आशंका में बिना सर्च वारंट प्राप्त किए आबकारी स्टाफ ग्राम - मोहगांव, थाना - चिल्हाटी, जिला - मोहला-मानपुर-अं.चौकी पहुंचकर ,

 आरोपी सचिन निषाद पिता- श्रवण निषाद, उम्र- 30वर्ष, जाति- केंवट , निवासी- मोहगांव, थाना- चिल्हाटी ,जिला- मो.मा.अं.चौकी के आधिपत्य रिहायशी मकान मे (1) 02 पीला रंग के प्लास्टिक बोरी के अन्दर प्लास्टिक अलग-अलग झिल्लीयों में करीबन 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ फूल से निर्मित कच्ची शराब (2) 02 अलग-अलग थैला में 6.48 लीटर विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल कुल मात्रा 41.48 बल्क लीटर मदिरा जप्त किया गया l

इसका पूर्व मे भी प्रकरण दर्ज होने के कारण इसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया l उक्त कार्यवाही पर सहायक जिला आबकारी एस. आर. भंडेकर , एस. आई. शालिनी मैडम, एस आई. गुलशन साहू,आबकारी मुख्य आरक्षक महेंद्र कोमरे, आबकारी आरक्षक भूपेंद्र वर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE