August 20, 2024

Join With Us


तंत्र-मंत्र का रचा खेल : महिला से जेवरात सहित 27 लाख से अधिक की ठगी

अवैध वसूली की धाराओं के तहत मामला दर्ज



रायपुर | विक्की चौहान | राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में जमीन कारोबारी केसरवानी परिवार के घर डकैती मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में तांत्रिक विजय पांडेय को गिरफ्तार कर 14 लाख नगद समेत जेवर जब्त कर लिये हैं। पुलिस ने अवैध वसूली की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामला गुड़ियारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की रात्रि करीब तीन बजे आदर्श बिहार कालोनी में लूट हुई है। सूचना पर घटना स्थल पहुंच कर पुलिस रवि किशोर केशरवानी, उनकी पत्नी स्वाति केशरवानी से पूछताछ करने पर बताया की आरोपी विजय कुमार पांडेय तांत्रिक इनकी पत्नी को बोला की तुम्हारे पति और बच्चे को मरने से तंत्र-मंत्र साधना से बचाया जा सकता है।

तंत्र साधना के लिए 30 लाख रुपए दे दो, रक्षा बंधन से पहले पैसे जमा नही करोगे तो तुम्हारे पति और बच्चे की मृत्यु हो जायेगी। मैं तंत्र-मंत्र साधना से तुम्हारे पति और बच्चे को बचा लूंगा कह कर रवि की पत्नी को झांसे में लेकर डराकर, धमकाकर , सोने चांदी के इस्तमाली जेवरात,सोना लगभग 17.5 तोला,चांदी लगभग 375 ग्राम एवम नगदी 16,75000 रू जुमला कीमती 27,51000 रुपए को दे दी।

प्रार्थी की पत्नी को बोला कि तीन चार लोग घर में जबरजस्ती घुस आए और गहने पैसे को लूट कर ले गए बता देना। इसके पहले विजय पाण्डेय तांत्रिक द्वारा व्यवसाय में वृद्धि के लिए उसके घर जाकर पूजा पाठ करवाया था । उसके बाद पार्थी की पत्नी को विजय तांत्रिक के द्वारा जान बूझकर भय में डाल कर जेवरात एवम नगदी रकम को लेकर चला गया। इस रिपोर्ट पर थाना गुडयारी में धारा 308(5) BNS कायम किया । तत्काल पुलिस के सूझ बूझ एवम तत्परता से तंत्र मंत्र साधना से पति और बच्चे को मरने मारने की धमकी देकर लिए गए जेवरात,नगदी रकम के साथ आरोपी विजय पांडे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE