घायलों को बचाने के बजाय राहगीर बनाते रहे वीडियो
मोहला, मानपुर, अ चौकी । केजन साहू । शाम 4:00 बजे के लगभग मोहला थाना क्षेत्र से 25 किलोमीटर दूर ग्राम मुचर में 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर होते ही दोनों बाइक विस्फोट के साथ आग के गोले में तब्दील हो गए. घटना में तीन युवक जल गये जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल युवकों को दल्ली राजहरा की फोर्स ने बालोद इलाज के लिए पहुंचाया है घटना की जानकारी मिलते ही दो जिलों की पुलिस टीम एक के बाद एक घटनाएं स्थल पर पहुंची।
उल्लेखनीय की मोहला से 27 किलोमीटर दूर ग्राम मुच्चर और पीपर खार के बीच दो मोटरसाइकिल सवार आमने-सामने भिड़ गए घटना को लेकर बताया गया कि मृतक रामस्वरूप महला पिता विश्वनाथ महला 29 वर्ष निवासी अडमागोंदी थाना मोहला, मोहला की ओर से वापस अकेले मोटर साइकिल पैशन प्रो से जा रहा था विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल सवार टिकेश कुमार कुमेटी 17 वर्ष ग्राम मुचर निवासी तथा पीछे बैठे मनोज पोरते ग्राम कोसमी थाना खडगांव मोहला गोटाटोला की ओर आ रहे थे इसी दौरान दोनों तेज रफ्तार बाइक सवार आपस में भिड़ गए हादसा इतना भीषण था कि एक मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी में होल हो गया विस्फोट के साथ दोनों बाइक व तीनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर ही जलने लगे इस भीषण हादसे में रामस्वरूप महला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना स्थल से 15 किलोमीटर दूर दल्ली राजहरा की पुलिस तत्काल हादसे की जगह पर पहुंच कर दोनों घायलों को बचाते हुए किसी तरह जल रहें बाइक के आग में काबू पाया। दोनों घायलों को आनन फानन में दल्ली राजहरा से बालोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया है।
सूचना मिलते ही दो जिलों की पहुंची फोर्स- घटना की जानकारी मिलते ही बालोद जिला की दल्ली राजहरा थाने की टीम तथा मोहला थाना की टीम आगे पीछे मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हादसा इतना भयानक था कि घंटो मशक्कत के बाद भयानक आग में झूलसे तीनों युवकों के आग के लपटों के साथ-साथ जल रहे बाइक पर काबू पाया गया
बचाने के बजाय राहगीर बनाते रहे वीडियो-बताया गया कि सड़क हादसे में टकराई दोनों बाइक सवरों में से मृतक रामस्वरूप महला का पैर टकराने से टूट गया और वह जलते हुए बाइक के ही किनारे पड़ा रहा और वह भी बाइक के साथ जल गया इसी तरह दोनों बाइक से दूर छिटके दो मोटरसाइकिल सवार भी आग में झुलस रहे थे जिन्हें किसी तरह से बचने के बजाय उस समय मौजूद लोग वीडियो बनाने में मसगुल रहे।
दर्दनाक था हादसा-हादसा बेहद दर्दनाक था घटना स्थल पर एक युवक की जल के मौत हो गई दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है। कपिल देव चंद्रा थाना प्रभारी मोहला