रायपुर। विक्की चौहान। रायपुर के तेलीबाँधा क्षेत्र मे स्थित हाईपर क्लब की पार्किंग मे दो युवकों मे विवाद प्रारंभ हुआ विवाद किसी युवती से पुराने प्रेम सम्बंध की बात को लेकर हुआ! जिसमे गुढियारी निवासी विकाश अग्रवाल और दुसरा युवक भाटागाव निवासी रोहित तोमर आपस मे भिड़ गए जिसमे रोहित तोमर ने गुस्से मे आकर विकाश अग्रवाल पर हमला करते हुए उसकी गाड़ी मे तोड़फोड़ कर हमला कर दिया इसी दौरान विकाश अग्रवाल ने रोहित तोमर पर अपनी लाईसेंशि पीस्टल से फायर कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर लखन पटले और सीएसपी क्राईम दिनेश सिन्हा तथा तेलिबंधा थाना और एसीसीयू की टीम धटना स्थल पर पहुची और दोनो आरोपी को लेकर थाना पहुच कर दोनो पर कारवाही की जा रही है दोनो पुलिश की गिरफ्त मे है ।
पहले भी नाईट क्लबो मे कैई बार विवाद हुए है बात है की इन नाईट क्लब मे बडे घरो के युवक और युवतियां देर रात तक नशे मे नाच गाना करते हैं! और फिर विवाद होता है इन पर लगाम कसने की आवश्कता है ।