हिंगणघाट। मलक मोहम्मद नईम। समुद्रपुर पुलिस ने मुरादपुर शिवारा में जुए के अड्डे पर छापा मारकर वहां जुआ खेल रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 7 लाख 28 हजार 850 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी की शाम समुद्रपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार संतोष शेगांवकर को गुप्त सूचना मिली कि मुरादपुर खेत शिवार में जुआ चल रहा है, वे अपने स्टाफ के साथ मुरादपुर शेत शिवार पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया इस वक्त
श्रीकृष्ण बबनराव राऊत उम्र 33 वर्ष समुद्रपुर, पांडुरंग रामाजी फलके उम्र 41 वर्ष निवासी धगडबन, जयत, धनजय धोटे उम्र 43 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड हिंगनघाट, सुनील विट्ठलराव वरघणे उम्र 37 वर्ष निवासी. अल्लीपुर, श्रीकांत शरद ढोमने उम्र 24 वर्ष निवासी अल्लीपुर, श्रीराम बबनराव राऊत उम्र 38 वर्ष निवासी. समुद्रपुर, शत्रुघ्न चंपतराव वलके उम्र 40 वर्ष निवासी मुरादपुर, शैलेश प्रमोद घोड़े उम्र 30 वर्ष निवासी येरनवाडी, विनोद रमेशराव ढगे उम्र 27 वर्ष निवासी. अल्लीपुर, पंकज विठ्ठलराव देवतारे उम्र 36 वर्ष निवासी. संत ज्ञानेश्वर वार्ड हिगनघाट सभी जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पाए गए
इस समय, पुलिस ने सभी के कब्जे से 7 लाख 28 हजार 850 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया और समुद्रपुर पुलिस स्टेशन में 10 आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में थानेदार समुद्रपूर संतोष शेगांवकर और पुलिस कर्मियों ने की है ।