थाना चिल्हाटी क्षेन्त्रार्गत ग्राम मुंजाल में रेड कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध किया गया आबकारी एक्ट की बड़ी कारवाही
मोहला, मानपुर, अ चौकी ।केजन साहू । पुलिस अधीक्षक महोदया, जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे0) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्री विवेक शुक्ला, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अं0चौकी श्री अर्जुन कुमार कुर्रे़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुशील कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व मे लगातार थाना क्षेत्र मे पेट्रोलिंग कराया जा रहा है व सुग्घर जन सुरक्षित मोहला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियो पर सतत् निगरानी करते हुए लगातार कार्यवाही की जा रही है,l
इसी तारतम्य मे अपराध की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत जुर्म जरायम पतासाजी हेतु थाना चिल्हाटी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुंजाल में आरोपी नरसु तारम पिता दयाराम तारम उम्र 30 साल साकिन मुजाल थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0चौकी ने अपने घर सामने आंगन में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से एक 10 लीटर के प्लास्टिक जेरीकेन में करीब 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000/रूपये एवं बिक्री रकम 120/रूपये जुमला कीमती 2120/रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 08/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि0 चिन्ताराम टाण्डेकर, आर0 1066 प्रकाश राजपुत का सराहनीय योगदान रहा।
थाLना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा पर पूर्व लगातार कार्यवाही किया हुआ है, आगे भी अभियान जारी रहेगा ।