रायपुर । विक्की चौहान । जीआरपी थाना में पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जे.आर.ठाकुर एवं उप अधीक्षक एस.एन.अख्तर ने रेलवे पुलिस पुराने प्रकरणों मे लंबित वारंट तामिल करने हेतु निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जिसके तहत कुल 06 वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
सभी को विशेष रेल्वे न्यायालय रायपुर मे पेश कर जेल दाखिल किया गया है । दण्ड संहिता मे वारंट अत्त्यंत महत्वपूर्ण शब्द है वारंट न्यायलय को प्राप्त ऐसी सक्ती है जो गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष लाने का प्रावधान करती है । वारंट सक्ति के बगेर न्यायालय को अपंग माना जा सकता है । भारती दंण्ड संहिता वारंट के माध्यम से न्यायालय को वह अस्त्र प्रदान करती है । जिसके सामने बड़ी बड़ी सक्तियो को पस्त किया जा सक्ता है ।
न्यायधिश और मजिस्ट्रेट को प्राप्त वारंट जारी करने की सक्ति न्यायधीश को प्राप्त सक्तियो मे सबसे सार्थक सक्ति है । पकड़े गये आरोपी 01, रेल्वे प्रकरण क्रमांक 10636/2021 पुस्पद्वज बेहरा पिता बंसीधर बेहरा उम्र 38 वर्ष निवासी भरत नगर राम नगर थाना गुढियारि 2,प,क्र,10378/19 रुपेश सिह चौहान पिता विशाल सिह चौहान उम्र 21 वर्ष पता काली मन्दिर चुना भट्टी रायपुर 3, प्र,क्र,10378/19 दिपक स्वामी चुना भट्टी काली मंदिर के पास 4, प्र, क्र, 2319/ 18 गजानन्द ओना पिता बंसी ओना 21वर्ष निवासी खालबाड़ा पेट्रोल पम्प के के पास 5, ,प्र क्र, 1994/20 नरेन्द्र उर्फ माईकल पिता गंगा प्रसाद कहार 36 वर्ष नहर पारा सुभाष नगर रायपुर 6, प्र,क्र,3651/21 हनुमान शर्मा पिता सुरेश शर्मा उम्र 19 वर्ष लोधी पारा रायपुर सभी अपराधी को केन्द्रिय जेल दाखिल किया गया है।