सऊदी अरब में शुक्रवार-शनिवार को वीकेंड ऑफ के अलावा लोग दो दिन एक्ट्रा छुट्टी का आनंद उठाएंगे। इस साल सऊदी में 22 अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है।
मुंबई । न्यूज डेस्क । मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े त्योहार ईद उल फितर में काफी कम वक्त बचा है। रमजान के दौरान 29-30 दिनों तक रोजे रखे जाने के बाद ईद मनाई जाती है। इस बीच सऊदी अरब के नौकरीपेशा लोगों को ईद के मौके पर बड़ा तोहफा मिला है। सऊदी अरब की सरकार ने ईद के मौके पर चार दिनों की लंबी छुट्टियों का ऐलान किया है।
ये घोषणा सऊदी के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय की ओर से सोमवार को की गई है। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये छुट्टियां नॉन प्रोफिट और प्राइवेट, दोनों सेक्टर्स के लिए होंगी। ये छुट्टियां 20 अप्रैल को काम खत्म करने के बाद से शुरू होंगी।
वीकेंड ऑफ के अलावा दो दिन की एक्सट्रा छुट्टी
इस ऐलान के बाद अब कर्मचारी शुक्रवार और शनिवार को मिलने वाले वीकेंड ऑफ के अलावा और दो दिन एक्स्ट्रा छुट्टी का आनंद उठा सकेंगे। सरकार के इस फैसले से लोग खुशी से झूम उठे हैं। चार दिन के लंबे ब्रेक के बाद 25 अप्रैल से दोबारा कामकाज शुरू होगा। हालांकि कुछ ऑफिसों में 27 अप्रैल से काम शुरू होगा।
कब मनाई जाएगी ईद?
इस साल सऊदी अरब में ईद 22 अप्रैल को मनाई जा सकती है। दरअसल इस साल सऊदी में 23 मार्च से रमजान शुरू हुए थे। इसके एक करीब महीने बाद ईद उल फितर मनाई जाती है। बता दें, ईद की तारीख चांद नजर आने के मुताबिक तय होती है। सबसे पहले सऊदी अरब में ही ईद का चांद नजर आने की घोषणा की जाती है। इसके बाद ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का जश्न मनाते हैं ।
वहीं बात करें भारत की तो यहां भी 22 अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है.भारत में पहला रोजा 24 मार्च को रखा गया था। ऐसे में अगर भारत में 21 अप्रैल को चांद नजर आता है तो 22 अप्रैल को ईद मानई जाएगी। रमजान में 29-30 रोजे रखे जाने के बाद ईद मनाई जाती है। ऐसे में अगर भारत में 22 अप्रैल को ईद मनाई जाती है तो 29 रोजे होंगे।
New Delhi
contact@vcannews.com