September 07, 2024

Join With Us


अवैध गर्भपात टेबलेट बिक्री मामला : मेडिकल स्टोर संचालक एवं संघर्षरत बालक को पुलिस ने दबोचा

आरोपी ने पीड़िता के साथ बनाए शारीरिक संबंध



मोहला, मानपुर, अ चौकी | केजन साहू | संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  पीडिता को ईलाज हेतु जिला अस्पताल बालोद में भर्ती किया गया था, थाना कोतवाली जिला बालोद को अस्पताली मेमो प्राप्त हुआ। सउनि0 सीता गोस्वामी  अस्पलातीय मेमो जांच एवं ईलाजकर्ता डॉक्टर सानू नायक से पूछताछ करने पर पीडिता को गंभीर स्थिती में होना बताई तथा वेंटीलेशन में थी जिसे आगे ईलाज के  लिए रिफर  करने वाले है  कि स्थिती को देखते हुए डॉक्टर द्वारा अपने देखरेख में पीडिता का मरणाशन कथन लिया गया, सम्पूर्ण अस्पताली मेमो जांच एवं पीडिता के मरणाशन कथन के अवलोकन पर पाया गया कि पीडिता ने अपने सहमति से आरोपी चेतनदास मारकण्डे के साथ शारीरिक संबंध बनायी है | 

जिसक कारण पीडिता गर्भवती हो गई, जब आरोपी चेतनदास मारकण्डे को इस बात का पता चला तब उसने अपने साथी जोहर लाल खैरवार निवासी ग्राम गर्वनाटोला मिचगांव से गर्भपात का टेबलेट लेकर पीडिता को खिलाई, जिस कारण पीडिता अत्याधिक रक्‍त स्त्राव होने से स्वास्थ गंभीर रूप से खराब हो जाने से पीडिता को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती होना पाया गया । अस्पताली मेमो जांच पर थाना कोतवाली जिला बालोद  से 0/2024 धारा 88, 91 बी.एन.एस. कायम कर असल नंबरी हेतु थाना खडगांव को प्राप्त होने पर असल नंबरी अपराध क्रमांक 63/2024 धारा 88, 91 बी.एन.एस. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला- मानपुर- अं0चौकी  वाय. पी. सिंह  ( भा. पु. से. )  के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक गुर्जर(भा. पु. से), अति. पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी खडगांव उप निरीक्षक गणेश यादव के नेतृत्व में आरोपीगण की पतासाजी हेतु टीम गठित कर ग्राम फुलकोडो बोगापारा, एवं गर्वनाटोला मिचगांव रवाना हुआ | 

आरोपीगण के सकुनत में दबिश देकर आरोपीगण चेतनदास मारकण्डे पिता जीवन सिंह मारकण्डे उम्र 18 साल निवासी ग्राम फुलकोडो बोगापारा एवं जोहर लाल खैरवार पिता गणेश राम उम्र 24 साल साकिन गर्वनाटोला मिचगांव थाना खडगांव जिला मो. मा. अं0चौकी को बरामद कर अभिरक्षा में ‍ लेकर थाना आया जिसे पूछताछ करने पर जोहर लाल खैरवार द्वारा न्यु भाग्य श्री मेडिकल स्टोर संचालक सदानंद सरकार एवं विधि से संघर्षरत बालक से गर्भपात का टेबलेट खरीदकर लाना बताया ।

 न्यु भाग्यश्री मेडिकल स्टोर संचालक सदानंद सरकार एवं विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अवैध रूप से गर्भपात का टेबलेट बिक्री करना पाया गया । 

आरोपीगण 

1. चेतनदास मारकण्डे पिता जीवन सिंह माकरण्डे उम्र 18 साल निवासी ग्राम फुलकोडो बोगापारा, 2. जोहर लाल खैरवार पिता गणेश राम उम्र 24 साल साकिन गर्वनाटोला मिचगांव  थाना खडगांव जिला मो. मा. अं0चौकी, 3. सदानंद सरकार पिता मोहन लाल सरकार उम्र 36 साल निवासी ग्राम भर्रीटोला थाना मानपुर  जिला मो. मा. अं0चौकी के द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर विधिवत दिनांक 06.09.2024 के क्रमश: 06/30, 07/10 एवं 7/50 बजे  गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यांयिक मजिस्ट्रेट सी.जे.एम. न्यांयालय अं0चौकी ज्यु. रिमांड चाहने पेश किया गया  एवं विधि  से संघर्षरत बालक को संरक्षात्मक अभिरक्षा में लेकर माननीय  प्रधान मजिस्ट्रेट महोदय, किशोर न्याय बोर्ड राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया | 

            उक्त प्रकरण में आरोपीगण की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी उप निरीक्षक गणेश यादव, सहा. उप निरी. गंगसाय किरंगे, सहा. उप निरी. जगमोहन कुजाम, प्र.आर. 14 रमेश कोरेटी, प्र.आर. 116 तुमेन्द्र रात्रे, आर. 148, आर. 221, एवं आर. 390 की सराहनीय भूमिका रही ।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE