October 24, 2020

Join With Us


आईपीएल में केकेआर की 59 रन से विशाल जीत : दिल्ली को हराकर प्लेऑफ का दावा किया मजबूत


मुंबई | मनिंदर सिंह | बल्लेबाज़  नितीश राणा के 53 गेंद में 81 रन और सुनील नरेन के 32 गेंदों में 64 रन के बूते कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 135/9 रन ही बना पाई। कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने महज 20 रन देकर पांच विकेट लिए।

https://twitter.com/IPL/status/1319997469812420608?s=20

मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पॉइंट टेबल में शीर्ष दो पर मौजूद दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) को 59 रनों से हरा दिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए थे, जवाब में दिल्‍ली 9 विकेट पर 135 रन ही बना पाई. 20 रन देकर पांच विकेट लेने वाले वरुण मैन ऑफ द मैच रहे. वरुण की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्‍ली के धुरंधर टिक नहीं पाए. 7 तरह की गेंद फेंकने की काबिलियत रखने वाले वरुण ने दिल्‍ली के कप्‍तान श्रेयस अय्यर को 47 रन, ऋषभ पंत को 27, शिमरोन हेटमायर को 10, मार्कस स्‍टोइनिस को 6 और अक्षर पटेल को 9 रन पर आउट किया |
वरुण आईपीएल के 13वें सीजन में पांच विकेट के क्‍लब में शामिल होने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. दिल्‍ली के खिलाफ मैच से पहले उन्‍होंने 9 मैचों में काफी रन लुटाए थे और उन्‍हें एक या दो ही सफलता मिली थी. तीन मैचों में तो वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, मगर दिल्‍ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर उन्‍होंने अपने रिकॉर्ड को भी सुधार लिया है |





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE