March 29, 2024


वनांचल नारायणपुर में सेल खेल मेला-2024 का आयोजन

कुल 1500 से अधिक बच्चों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया


भिलाई | मिनल केडेकर | भिलाई इस्पात संयंत्र और रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के संयुक्त तत्वाधान में, सेल खेल मेला-2024 का शुभारंभ, 27 मार्च 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस सेल खेल मेला-2024 की अध्यक्षता, आचार्य (ब्रह्मचारी प्रशिक्षण केंद्र, बेलुड़ मठ) पूज्य स्वामी पूर्णानंद जी महाराज ने की।


पिछले 16 वर्ष से यह खेल मेला रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में आयोजित किया जाता रहा है। 27 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक चलने वाले इस खेल मेला आयोजन का यह 17 वां वर्ष है।


मुख्य अतिथि द्वारा चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके बाद अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर, खेल ध्वज का आरोहण किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रगान गाया गया एवं बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। 


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट माइंस) श्री अरुण कुमार, महाप्रबंधक (ईडी – पी एंड ए, सचिवालय) श्री एच शेखर, सहायक महाप्रबंधक (रावघाट प्रोजेक्ट) श्री योगेश वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज (भिलाई इस्पात संयंत्र) एवं उप महाप्रबंधक (क्रीडा एवं सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री सहीराम जाखड़, श्री अरुण श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाज सेवक (नारायणपुर) श्री रूपसाय सलाम, श्री बृजमोहन देवांगन, सहायक जनरल सेक्रेटरी (छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन) श्री मोहन लाल, स्वामी आकृतानन्द, स्वामी देवनाथानन्द, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, स्वामी प्रणतपालानन्द एवं ब्रह्मचारिगण उपस्थित थे। साथ ही आश्रम के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें, अन्य कर्मचारीगण सहित इस खेल मेला में शामिल होने वाले 1500 से अधिक बच्चें तथा आश्रम में अध्ययनरत करीब 1200 बच्चे उपस्थित थे। लगभग 3000 बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ इस भव्य सेल खेल मेला-2024 का शुभारंभ सम्पन्न हुआ।


मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार ने आश्रम द्वारा 17 वर्षों से खेल मेला के आयोजन हेतु आश्रम प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए अपने सारगर्भित व्यक्तव्य में कहा, कि इससे बच्चों का शारिरीक औऱ मानसिक विकास होगा। साथ ही इस क्षेत्र की उन्नति होगी और इसके भिलाई इस्पात संयंत्र सदैव तैयार है।


स्वामी पूर्णानंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा, कि वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी ने ऐसे युवकों की कल्पना की थी, जो शारीरिक रूप से सबल और मानसिक रूप से भी दृढ़ इच्छाशक्ति से पूर्ण हो। इसलिए सभी युवाओं को खेल, शारीरिक कसरत के साथ साथ मानसिक मजबूती के लिए चिंतन मनन करना आवश्यक होता है।


उद्घाटन के समय एक 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता कराया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर एकलव्य आदर्श विद्यालय छेरीबेड़ा के श्री जगदीश, द्वितीय स्थान पर रामकृष्ण मिशन के श्री नरसिंह दुग्गा तथा तृतीय स्थान आदर्श विद्यालय गरांजी के श्री रस्सु कोर्राम रहे।


इस सेल खेल मेला 2024 में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, खोखो आदि खेलों का आयोजन किया गया। इसमें 19 आवासीय विद्यालय के बालक, 6 गैर आवासीय विद्यालय के बालक एवं 9 आवासीय विद्यालय की बालिकाओं सहित कुल 1500 से अधिक बच्चों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया, इन बच्चों में कुल 475 लड़कियां है।


कार्यक्रम में सचिव (रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर) स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य (विवेकानंद विद्यापीठ) स्वामी कृष्णामृतानन्द द्वारा दिया गया।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch

New Delhi

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE