May 03, 2024

Join With Us


भारतीय जनता पार्टी अबकी बार चार सौ पार का नारा दे रही : इस्पात संयंत्र का निजीकरण नही होने दूंगा

किसान गरीब के पेट की रोटी छीनकर बड़े उधोगपतियों का पेट भर रही


दुर्ग। सोनम कौर | दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र साहू के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधानसभा के विधायक भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाले ग्राम पंचायतों एवं अमलेश्वर नगर पालिका का दौरा कर राजेंद्र साहू की स्तिथि को और मजबूत कर दिया है चुनावी रणक्षेत्र में उनके उतरने के बाद दुर्ग लोकसभा का माहौल कांग्रेस मय हो गया है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दो मई को नवागढ़ साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत थान खम्हरिया बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बारगांव और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मूरमून्दा में आमसभा लेकर पांच महीने पहले छत्तीसगढ़ राज्य की सत्ता संभालने वाले विष्णुदेव साय की नाकामियों को जनता जनार्दन के समक्ष रखा जिसे मतदाताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मतदाता अब यह पूरी तरह समझ चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है भारतीय जनता पार्टी लोकलुभावने वादें करके कैसे मुकर जाती है यह जनता जनार्दन पूरी तरह समझ चुकी है। भूपेश बघेल ने आमसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में हमने जिन मुद्दों को शामिल किया था |

सभी को पूरा किया कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही दो घण्टे के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया था बिजली बिल को आधा किया धान का समर्थन मूल्य पच्चीस सौ रुपये किया बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया गोबर को दो रूपये में खरीदकर छत्तीसगढ़ राज्य को देश का इकलौता राज्य बनाया जहां गोबर की खरीदी होती थी । भूपेश बघेल ने आज जामगांव आर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने सरकार बनते ही दो घंटे के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने किसानों का एक रुपये भी माफ नहीं किया बिजली का पूरा बिल लिया जा रहा है |

बेरोजगारी भत्ता हमने देना चालू किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने साय साय प्रदेश हित में चल रही सभी योजनाओं को बंद कर दिया है इससे भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र अब जनता को समझ आ रहा है मैं सभी देवतुल्य मतदाताओं से विनम्र निवेदन करता हूं कि सात तारीख को आने वाले लोकतंत्र के महापर्व के दिन एक आम कार्यकर्ता राजेन्द्र साहू को दो नम्बर पर पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से जिताएं क्योंकि आपकी पीड़ा को राजेन्द्र साहू ही संसद में उठाएगा क्योंकि मौजूदा सांसद कितना निष्क्रिय यह बताने की जरूरत नहीं है वह लापता सांसद हैं।

  जामगांव आर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जुमलेबाज पार्टी है जो वादा करती है उसे कभी पूरा नहीं करती बदले की भावना की मानसिकता के तहत काम करती है। साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र में पांच योजनाओं को शामिल किया है |

अगर केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो तीस लाख पद रिक्त है सरकार बनने के ठीक छह माह बाद रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर देगी जिसमें कांग्रेस सरकार तीस लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैय्या करायेगी महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के तहत एक परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये देगी जिससे महिलाओं के अंदर आत्मनिर्भरता आएगी यह योजना नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नया इतिहास रचेगी। भिलाई इस्पात संयंत्र बदहाली के दौर से गुजर रहा है इसके निजीकरण का मसौदा तैयार है |

अगर भाजपा की सरकार आती है तो इसे अडानी के हाथों में सौप दिया जाएगा अगर मुझे सांसद चुनकर संसद में भेजते हो तो मैं भिलाई इस्पात संयंत्र का निजीकरण नही होने दूंगा चाहे मुझे जान की बाजी भी लगानी पड़े तो पीछे नही हटूंगा मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों को 243 रुपए की जगह चार सौं रुपये दिया जाएगा और शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की जाएगी। आज भारतीय जनता पार्टी अबकी बार चार सौ पार का नारा दे रही है अगर चार सौ पार कर गई तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदल दिया जाएगा |

जिससे आरक्षण एवं लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा हम अगर चार सौ पार करते है तो जिस तरह छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ किया था उसी तरह पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगा दिया जाएगा मोदी सरकार जब उद्योगपतियों का सोलह लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर सकती है तो हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे क्योंकि कांग्रेस पार्टी किसानों एवं आम मजदूरों की पार्टी है।भूपेश बघेल ने भिलाई तीन बेल्हारी गातापर दरबार मोखली घुघवा रानीतराई सहित 45 ग्राम पंचायतों का दौरा किया सभी ग्राम पंचायतों में आतिशबाजी से उनका और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र साहू का स्वागत किया गया।

इस दौरान दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल कोसरे कौशल चन्द्राकर चैतन्य बघेल आशीष वर्मा मनीष बंछोर जवाहर वर्मा मुकेश साहू अजय तिवारी पुरषोत्तम तिवारी अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग राकेश ठाकुर सीताराम वर्मा माहेंद वर्मा तरुण बिजोर ललीत सिन्हा सालिक साहू भेस आटे सोहन जोसी रूपेंद्र शुक्ला रमन टिकरिहा देव कुमार निषाद पुरुषोत्तम तिवारी अजय तिवारी जयश्री वर्मा जगत्री साहू संतोषी तिवारी किरण चंद्रकार जवाहर वर्मा खिलावन चंद्राकार बल्ला चंद्राकार कमलेश नेताम अशोक साहू देवेंद्र चंद्रवांसीनीरज सोनी गोपाल देवांगन प्रशांत शुक्ल दिनेश शर्मा मनोज वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित था |







+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE