श्रीगंगानगर । न्यूज डेस्क। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा सिख बच्चों को स्वस्थ व निरोगी काया का संकल्प देते हुए गुरुद्वारों में शस्त्र सिखलाई कैंप की शुरुआत गुरद्वारा दुख निवारण गांव 6G सेकंड में की। गुरद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा उपकार सिंह जी की सरपरस्ती में 50 बच्चों का शस्त्र सिखलाई कैंप शुरू किया गया।शिरोमणी कमेटी की तरफ से धर्म प्रचार कमेटी राजस्थान के चेयरमैन तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा ने शस्त्रों की किट बच्चों को देते हुए आह्वान किया कि पहला सुख निरोगी काया है और निरोगी काया के लिए हमे जंक फूड का त्याग कर देसी खानपान अपनाना होगा।
नियमित रूप से जप-तप के साथ युद्ध कला में प्रवीण होना पड़ेगा। जो हमे सिर्फ शरीरक तौर पर ही नही बल्कि मानसिक तौर पर भी मजबूत करता है। टिम्मा ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर के साथ ही हम देश कौम और समाज की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों को इस गतका सिखलाई कैंप से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हमे देश के आंतरिक व बाहरी दुश्मनो से निपटने के लिए गांव गांव में यह कैंप लगाने होगें।
कैंप की शुरुआत पर बाबा उपकार सिंह जी ने शिरोमणी गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर, धर्म प्रचार कमेटी राजस्थान के चेयरमैन तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा सहित,हरप्रीत सिंह बबलू प्रधान गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद का सम्मान किया। इस मौके सरपंच अवतार सिंह गिल विशेष तौर पर उपस्थित थे ।