रीवा । समशेर सिंह गहरवार। स्थानीय सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना में आयोजित रोजगार मेले में पहुची पांच कंपनियों ने कुल 147 पंजीकृत बेरोजगारों में लगभग 86 युवक युवतियों का विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार हेतु सिलेक्शन किया। उल्लेखनीय है कि जिला रोजगार कार्यालय रीवा एवं सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना के संयुक्त तत्वावधान में आज 29 नवंबर 2024 शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से आयोजित रोजगार मेले में पहुंचे बेरोजगारों ने विभिन्न कंपनियों में अपनी अपनी रुचि के अनुसार पंजीयन कराते हुए ।
कंपनी से आए टीम के सामने उपस्थित होकर इंटरव्यू दिया जिसमें क्रमशः ग्रोफास्ट एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर में 17 प्रगतिशील बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड रीवा में 15 प्रगतिशील एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड रीवा में 22 एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड रीवा में 18 तथा बोंनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्राइवेट लिमिटेड (आई सेक्ट) इंदौर मैं 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया इस प्रकार कल 86 बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मेले में रोजगार हेतु विभिन्न कंपनियां द्वारा सिलेक्शन किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए रोजगार कार्यालय रीवा से पधारे राजबहोर सेन ने बताया कि रोजगार मेले में इन पांच कंपनियों के अतिरिक्त दो और कंपनियों को आना था जिनमें द ई पाई डॉट काम (हैवेल्स सोलर प्लांट) रीवा तथा एस आई एस सिक्योरिटी सर्विसेज सिंगरौली शामिल थी किन्तु इन कंपनियों के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए। दूसरी ओर रोजगार कार्यालय रीवा से बेरोजगार युवक योक्तियों को काउंसलिंग हेतु काउंसलर श्रीमती ज्योती मिश्रा ने बतायाकि उनके द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले बेरोजगार युवक यूतियों को उनकी योग्यता व क्षमता के अनुसार मेले में आई कंपनियां के वर्क के अनुसार गाइडलाइन व सजेशन दिया जाता है जो यहां भी उपस्थित 147 पंजीकृत अभ्यर्थियों को दिया गया वहीं दूसरी ओर मनोवैज्ञानिक काउंसलर राम सुमिरन साकेत ने भी मनोवैज्ञानिक ढंग से उपस्थित बेरोजगारियों को उनकी योग्यता व क्षमता को देखते हुए उन्हें सजेशन व मार्गदर्शन दिया गया।
प्रगतिशील बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड रीवा कंपनी के उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी कंपनी में 12th पास से लेकर बीएससी एमएससी बीटेक एग्रीकल्चर,योग्यता वाले बेरोजगारों को सेल्स एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट सेल्स ऑफिसर तथा सेल्स ऑफिसर जैसे ग्रेड में भर्ती करते हुए क्रमशः 8500 से ₹20000 प्रतिमा तथा 14300 प्रतिमाह से 16490 रुपए प्रतिमाह की निश्चित सैलरी पर भर्ती किया जाता है। तथा ऑफिशियल वर्क एवं डोर टू डोर अर्थात फील्ड वर्क भी दोनों प्रकार के वर्क कंपनी के हैं योग्यता एवं चॉइस के अनुसार अभ्यर्थियों की नियुक्त दिवस सेलेक्शन किया जाता है। इस अवसर पर फोन पर ज्वाइन डायरेक्टर जिला रोजगार कार्यालय रीवा अनिल कुमार दुबे ने बताया कि उन्हें मेले में उपस्थित रहना था किन्तु कुछ जरूरी शासकीय कार्य से वे मेले में नहीं उपस्थित हो पाए।