दुर्ग । जगजीत सिंह। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा कमिश्नर सुमित अग्रवाल ,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले की मौजूदगी में 42 एमएलडी के निकट सबस्टेशन में भूमिपूजन किया।
42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में पूर्व से स्थापित ट्रांसफार्मर के पैनल जो इनडोर स्थापित हैं, उनमें समय में समय में नमी आने के कारण आने वाली समस्याओं से मुक्त किए जाने हेतु पैनल को आउटडोर किया जाना है। किए जाने वाले कार्य से पैनल में होने वाली खराबी को नियंत्रित किया जावेगा जिससे जलप्रदाय में होने वाली समस्या का निराकरण जल्दी किया सकेगा।42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में किया जाने वाला कार्य कुल लागत 28.5 लाख से लगेगा ट्रांसफार्मर में नया पैनल।कार्य को महापौर धीरज बाकलीवाल ने जल्द दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण के निर्देश अधिकारियों को दिये। ट्रांसफार्मर के पैनल में नमी के कारण 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट से सप्लाई होने वाले जल प्रदाय होने वाले वार्डो में समस्या बनी रहती थी।
ट्रांसफार्मर में नया पैनल लग जाने से इन वार्डो को मिलेगा लाभ जैसे कि बोरसी,पोटिया,पुलगांव,बघेरा सिकोला और गंजपारा क्षेत्र में जलप्रदाय होने वाले समस्याओं का निराकरण त्वरित किया जा सकता है।यह कार्य पीएचई विभाग से हस्तांतरित पश्चात पहली बार किया जा रहा है जो कि अपने आप में महत्वपूर्ण कार्य है।
42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में बनेगा विद्युत सब स्टेशन, जल प्रदाय के दौरान आने वाली खराबियों को तत्काल किया जा सकेगा नियंत्रित।इंडोर ट्रांसफार्मर होने के कारण पैनल बोर्ड में नमी आ जाती थी।जिससे वार्डो में 2 से 3 दिन पानी की सप्लाई की प्रभावित बनी रहती थी।ट्रांसफार्मर,पैनल को आउटडोर किया गया।जिससे पैनल बॉर्ड में नमी की समस्या पूरी तरीके से खत्म होकर जिससे प्रभावित क्षेत्रों में जल प्रदाय सामान्य हो जाएगा।भूमिपूजन के दौरान कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, उपअभियंता मोहित मरकाम,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर,अलताप अहमद,गौरव उमरे सहित आदि मौजूद रहें।