नागपुर । अब्दुल अमानी कुरेशी। खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईस पानी अंगूठे का सत्यापन कराने की शर्त लगा दी है । ताकि ई-केवाईसी के जरिए इस योजना के फर्जी लाभार्थियों का पता चाल सके और फर्जी लाभार्थियों पर नकेल कसी जा सके । अंगूठे के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा 31 अक्टूबर तक दी गई है, जिसके बाद 1 नवंबर से राशन दुकान से अनाज वितरण बंद कर दिया जाएगा, अंगूठे के सत्यापन में अब कुछ ही दिन शेष रह जाने के कारण राशन कार्डधारियों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन का अनाज पाने के लिए सभी । राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है । खाद्य व लोक ।
निर्माण मंत्रालय फाले ही ऐसे निर्देश दे चुका हैं । लेकिन, अभी भी कई राशन कार्ड समय से पहले अपना E-KYC करा लें जिन परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड anging में शामिल है, उन्हें समय से पहले अपना ई केवाईसी करा लेना चाहिए । साथ ही आपूर्ति विभाग ने यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि भविष्य में ई-केवाईसी की कमी के कारण कोई नुकसान ना हो ।
धारकों ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है । इसलिए सत्यापन पूरा नाहीं करने वाले राशन कार्ड धारकों का मुफ्त खाद्यान्न । नवंबर से बंद कर दिया जाएगा । राशन दुकान पर सुविधा उपलब्ध ई-केवाईसी करने के लिए 31 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है । प्रत्येक लाभार्थी को अपने क्षेत्र के राशन दुकान पर जाकर यहां उपलब्ध ई-पास डिजिटल सिस्टम में अपना आधार नंबर जुड़वाना होगा ।
इस प्रक्रिया में केवल कुछ सेकंड लगते हैं और ई-केवाईसी पूरा होने के बाद ही लाभार्थियों के नाम पर अनाज वितरण का लाभ दिया जाएगा । प्रवासी परिवार को भी अपने निवास क्षेत्र के राशन दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कराना होगा । यह प्रक्रिया हर राशन राशन दुकान पर चल रही है और खाद्य व नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण के आदेशानुसार राशन कार्ड धारकों से ई- केवाईसी कराने अनिवार्य होगया है।