पश्चिम बंगाल | न्यूज़ डेस्क | बांग्ला फिल्मों के निर्देशक अरिंदम सिल यौन उत्पीड़न के मामले में घिरते जा रहे हैं | पीड़िता एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है | उनका कहना है कि निर्देशक ने उन्हें जबरन अपनी गोद में बैठने को मजबूर किया और फिर सबके सामने चूम लिया | निर्देशक की इस हरकत से उनकी गरिमा और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है |
जिसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती | वहीं निर्देशक ने इसे अनजाने में हुआ काम बताकर अपना बचाव किया है | साथ ही कहा है कि बातें बनाने वाले लोग इस घटना के बारे में कुछ नहीं जानते हैं | सिल ने कहा कि वे अपने कानूनी बचाव के लिए लीगल एडवाइस पर विचार कर रहे हैं |
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस से छेड़छाड़ की यह घटना बंगाल के एक रिसॉर्ट में 3 अप्रैल को हुई थी | वहां 'एकती खुनीर संधाने मितिन' मूवी का सेट लगा था | पीड़िता के मुताबिक, 'सेट पर पहुंचने पर निर्देशक अरिंदम सिल ने पहले मांग की कि मैं उसकी गोद में बैठूं मेरे इनकार करने पर उसने सख्ती से आदेश दिया | वह इतना जोर से बोला कि मैं समझ नहीं पाई कि क्या करूं | इसके बाद मैं उसकी गोद में बैठ तो उसने अचानक सबके सामने मुझे चूम लिया |
'पीड़िता ने बताया, 'उस वक्त वहां आसपास खड़े लोग ऐसे मुस्करा रहे थे, जैसे यह कोई मजाक चल रहा हो मैंने डायरेक्टर से जब इसका विरोध जताया तो उसने हंसते हुए कहा कि क्या उसे यह पसंद नहीं आया | इसके बाद मैंने प्रोडक्शन हाउस में शिकायत की उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी | साथ ही मेरी सुरक्षा के लिए फ्लोर पर इंतजाम करने का भरोसा भी दिया गया | उनके आश्वासन के बाद मैंने अपनी शूटिंग आगे भी जारी रखी, जिससे किसी का नुकसान न हो |