मुंबई | न्यूज़ डेस्क | अपनी लाडली के भविष्य को ध्यान में रखकर सुकन्या समृद्धि योजनाके तहत निवेश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है | सरकार की तरफ से इस योजना में कुछ बदलाव किये हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है | नए नियम के अनुसार बेटी का अकाउंट अब उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही ऑपरेट कर सकते हैं | ऐसा नहीं होने पर खाता बंद किया जा सकता है |
आइए जानते हैं योजना में हुए बदलावों के बारे में-1 अक्टूबर 2024 से इस योजना के तहत बड़ा बदलाव लागू किया जाने वाला है | यह बदलाव ऐसे सुकन्या समृद्धि अकाउंट पर लागू होगा जो नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के तहत खोले गए हैं | नए नियम के अनुसार यदि किसी बच्ची का अकाउंट ऐसे व्यक्ति ने खोला है जो उसका कानूनी अभिभावक नहीं है तो उसे यह खाता अब नेचुरल पैरेंट्स या लीगल अभिभावक को ट्रांसफर करना होगा | ऐसा नहीं होने पर अकाउंट को बंद किया जा सकता है |
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए 8.2 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है | यह एक लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट प्लान है | इस प्लान के तहत निवेश करने पर आपको 21 साल की उम्र पर 69 लाख रुपये की रकम मिलती है | इसके लिए मौजूदा नियमानुसार आपको हर साल डेढ़ लाख रुपये का निवेश करना होगामौजूद ब्याज दर के हिसाब से यदि आप इस योजना में 15 साल तक हर साल डेढ़ लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको कुल रकम 22.50 लाख रुपये का निवेश करना होगा | यानी आपको 8.2 प्रतिशत की दर से 46.77 लाख रुपये का ब्याज मिलता है |