रीवा | न्यूज़ डेस्क | विभिन्न संचार माध्यमों में हनुमान मंदिर चिरहुला परिसर में तीन सितम्बर को दो व्यक्तियों द्वारा विवाद किया गया। मंदिर के बाहर पार्किंग स्थल पर दोनों के वाद-विवाद एवं मारपीट हुई, जिससे मंदिर परिसर में लोक सुरक्षा की छवि धूमिल हुई है। कलेक्टर एवं प्रशासक लक्ष्मणबाग संस्थान प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार इस संबंध में कार्यवाही करते हुए |
लक्ष्मणबाग संस्थान के कार्यपालन अधिकारी डॉ अनुराग तिवारी ने विवाद करने वाले धर्मेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम खौर एवं अमित तिवारी निवासी ग्राम ओढ़की को मंदिर परिसर से निष्कासित करने के आदेश दिए हैं। यदि अन्य कोई पुजारी, पंडित अथवा कर्मचारी मंदिर की छवि धूमिल करने वाला कृत्य करेगा तो उसके विरूद्ध भी कड़ी वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।