जगदलपुर | न्यूज़ डेस्क | कैबिनेट मंत्री माननीय टंक राम वर्मा का विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट प्रवास के दौरान लामड़ागुड़ा में स्थित "वनवासी शहीद गुण्डाधुर आश्रम" में आगमन हुआ। संध्या काल में मंत्री ने आश्रम के बच्चों के साथ मिलकर राम जी की पूजा अर्चना की और इसके बाद बच्चों के साथ भजन-कीर्तन भी किया।
इस आध्यात्मिक माहौल में मंत्री ने बच्चों के साथ घुल-मिलकर समय बिताया, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम के बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।