दुर्ग | सोनम कौर | कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए | भिलाई नगर विधानसभा के एक कार्य के लिए 04 लाख 99 हजार 821 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 63 सेक्टर-6 स्थित ब्रजमंडल मंदिर के पास पेवर ब्लाक एवं टाईल्स लगाने के लिए 04 लाख 99 हजार 821 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।