भिलाई | मिनल केडेकर | भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग में राजभाषा विभाग के सहयोग से राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (नगर विद्युत अभियांत्रिकी) दिनेश कुमार थे।
मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (नगर विद्युत अभियांत्रिकी) दिनेश कुमार ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगिता के समस्त विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें अन्य समस्त कार्मिकों को भी हिंदी में शत-प्रतिशत कार्यालयीन कार्य करने के लिए सहायता करना होगा। उन्होंने कहा कि, नगर सेवाएँ विभाग को संयंत्र स्तर पर हिंदी में सराहनीय कार्यों के लिये लगातार वार्षिक राजभाषा वैजयंती पुरस्कार मिलता रहा है, हमें उत्कृष्टता का यह क्रम लगातार बनाए रखना है साथ ही इसे और भी उच्च स्तर पर लेकर जाना है।
हिंदी में काम करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है, हिंदी में कार्यालयीन कामकाज तथा संपूर्ण कार्यव्यवहार करना हमें गर्व तथा आत्मसंतुष्टि देता है, हिंदी बोलने-लिखने से कार्यों में सरलता होती है तथा सहकर्मियों से हिंदी में बात करने से हमें आत्मीयता की अनुभूति होती है।
कार्यक्रम में विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ) एवं विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी यशवंत कुमार साहू ने बताया कि विभाग द्वारा शत-प्रतिशत पत्राचार तथा समस्त कार्यालयीन कामकाज हिंदी में किया जा रहा है। हिंदी में कामकाज को प्रोत्साहन के लिये विभागीय स्तर पर नियमित रूप से विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं, तथा राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों का अनुपालन किया जाता है।
कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा पर्यावरण, सामान्य ज्ञान एवं सुरक्षा पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी भाषा में किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुकुंद दास मानिकपुरी, कनिष्ठ अधिकारी (पीएचडी), द्वितीय पुरस्कार डॉ शीतल चंद्र शर्मा, (शिक्षक) एवं तृतीय पुरस्कार राजेश कुमार गुहा (वरिष्ठ व्याख्याता) तथा प्रोत्साहन पुरस्कार विवेक मिश्र, श्रुति तिवारी एवं वाय उमाशंकर ने प्राप्त किया।
उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को विभाग द्वारा टोकन पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ अधिकारी (पीएचडी) मुकुंद दास मानिकपुरी ने किया तथा डॉ शीतल चंद्र शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।