नागपुर । एड अब्दुल अमानी कुरैशी । कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों और घरों में धार्मिक आयोजनों की धूम मची रही | कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सोमवार के दिन मंदिरों में तथा घरों में धार्मिक आयोजनों की धूम मची रही | देर रात तक धार्मिक आयोजन जारी रहे | कान्हा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर आयोजन चलते रहे | घर-घर में भगवान के जयकारे लगवाए गए अनेक कृष्ण मंदिरों में सुबह से ही धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे |
अभिषेक पूजन, भजन, जागरण, कान्हा की आरती पूजा, मनमोहक सजावट, लाइटिंग मोम बत्तियां आदि का आयोजन मंदिरों में दिन भर जारी रहा. इतवारी, धारस्कर रोड, खामला, जरीपटका, गांधीबाग, वर्धमाननगर नंदनवन, मेकोसकबाग शंकरनगर, , गोलीबार चौक, राम मंदिर रोड, टांगा स्टैंड चौक, शांतिनगर, मारवाड़ी चौक रामनगर, रविनगर चौक धरमपेठ, रामदासपेठ, डिप्टी सिग्नल, कलमना आदि अनेक क्षेत्रों में कान्हा की मूर्तियों की स्थापना की गई |
सुबह से ही कान्हा की मिट्टी की बनी हुई मुर्ति को खरीदने वाले श्रद्धालुओं की चितारओली में भारी भीड़ रही | कई स्थानों पर भगवान कृष्ण की मूर्तियों को खरीदने वाले श्रद्धालुओं ने शुभ मुहुर्त देखकर मुर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की. अनेक मंदिरों में भी दिनभर भगवान कृष्ण की । अनेक स्थानों पर प्रसाद का वितरण भी किया की हाथी घोड़ा पालकी को लेकर जयकारों के साथ देर रात जन्मोत्सव मनाया गया।
मध्यरात्री को कान्हा का जन्म मनाने के बाद अनेक धार्मिक आयोजन जारी रहे | कन्हैया फैन्सी ड्रेस स्पर्धा का आयोजन हुआ जयसवाल सभा जायसवाल महिला समिति जायसवाल पुष्प समिति द्वारा जन्माष्टमी में कृष्ण कन्हैया प्रतियोगिता आयोजित हुई।3-6 साल तक एवं 7 से 15 तक के दो ग्रुप में स्पर्धा हुई, विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये गये |