August 26, 2024

Join With Us


नंदिनी खदान में अत्याधुनिक मशीनें : सुरक्षित वातावरण के निर्माण में सहायक

पार्टिकल प्रदूषण अधिक होने से वाटर स्प्रिंकलर द्वारा धूल को कम



भिलाई | मिनल केडेकर | सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान को 2 अत्याधुनिक मशीनें काकम्स   एवं उच्च गुणवत्ता व नवीन तकनीक से लैश ड्रिल मशीन प्राप्त हुई हैंये अत्याधुनिक मशीनें नंदिनी खदान मेंसुरक्षित वातावरण के निर्माण में सहायक होंगी|

नंदिनी खदान में वर्ष 1958 से चूना-पत्थर का उत्खनन हो रहा हैचूना-पत्थर के उत्खनन के साथ-साथ पर्यावरण के बचाव हेतु नंदिनी खदान प्रबंधन द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं|  इस क्षेत्र में प्रबंधन द्वारा अब तक लगभग 9.2 लाख पौधा रोपण  किया गया हैजिससे खदान के चारों ओर वृहद हरितमा देखने  मिलती हैखनन के दौरान धूल  एवं हानि कारक गैस की मॉनिटरिंग करना आवश्यक होता है इसकी निगरानी छतीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर द्वारा की जाती है जो कि पर्यावरण मंत्रालय से सम्बद्ध है|

इस संबंध में नंदिनी खदान प्रबंधन द्वारा सतत परिवेशीय वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनखनन क्षेत्र में स्थापित किया गया हैकाकम्स मशीन लगातार चौबीसों घंटे वातावरण में प्रवाहित प्रदुषण के कणों व प्रदूषकों की मॉनिटरिंग कर रिकार्ड करता हैइस मशीन द्वारा राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक की भी जानकारी मिलती है और इसके साथ ही साथ यह मशीन ग्राउंड लेवल ओजोन,पार्टिकल प्रदूषण (PM 2.5 and PM 10),कार्बन मोनो ऑक्साइड,नाइट्रोजन डाई ऑक्साइडसल्फर डाई ऑक्साइडलेड आदि की जानकारी प्रदान करता हैखनन क्षेत्र में पार्टिकल प्रदूषण अधिक होने से वाटर स्प्रिंकलर द्वारा धूल को कम किया जाता हैक्रुशिंग प्लांट में वेंटिलेशन सिस्टम भी लगाया गया है जिससे धूल  की मात्रा कम हो जाती है |

ड्रिल मशीन

            नंदिनी खदान में चूना पत्थर का उत्खनन करने के लिए ड्रिलिंग ब्लास्टिंग की आवश्यकता होती हैवर्तमान में प्रयुक्त ड्रिल मशीन पुरानी होने के वजह से उत्पादकता एवं उत्पाद की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थीजिसे ध्यान में रखते हुएभिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा नंदिनी खदान में 2.15 करोड़ की लागत से निर्मित यह विश्वस्तरीय आधुनिक ड्रिल मशीन उपलब्ध कराई गयी हैइस ड्रिल मशीन से अब खदान से उच्च गुणवत्ता युक्त चूना पत्थरभिलाई इस्पात सयंत्र को आपुर्ति करने में सहायता मिलेगी तथा उत्पादन लागत में कमी आएगी|

नयी ड्रिल मशीन में आपातकालीन सुरक्षा पुश बटनआग का पता लगाने एवं दमन प्रणालीप्रोपेलर इंटरलॉकिंगडस्ट कलेक्टरवेट-ड्रिलिंगएयर कंडीशन केबिनसीट बेल्ट रिमाइंडर आदि अत्याधुनिक व उच्च गुणवत्तायुक्त सुविधा उपलब्ध है|

ज्ञात हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान में विभिन्न मशीनों का आधुनिकीकरण एवं अन्य सुविधाओं के विस्तार का लोकार्पण 22 अगस्त 2024 को कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी एवं मुख्य महाप्रबंधक (फ्लक्स) चिंतला श्रीकांत द्वारा किया गया था|






+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE