भिलाई । मिनल केडेकर । प्रगतेश्वर शिव मंदिर समिति, प्रगति नगर की बैठक नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई I बैठक में जानकारी दी गई कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष सर्वसम्मति से कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न योजना बनाई गई है l गत वर्ष कांवड़ यात्रा में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या व उत्साह को देखते हुए इस बार भी व्यापक तैयारी की जा रही है I
संयोजक सुशील सिंह सेंगर व प्रदीप सिंह (बबलू) ने बताया कि कांवड़ यात्रा हर हर महादेव के जयघोष के साथ प्रगतेश्वर शिव मंदिर से सुबह 5:15 बजे पूजा स्नान के बाद शिवनाथ नदी दुर्ग के लिए रवाना होगी आयोजन के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है I बैठक में मुख्य रूप से समिति संरक्षक भोला प्रसाद, हिन्दू जागरण मंच से व छाया पार्षद आसपूरन चौधरी, आनंद सिंह अनुपम साहू, रंजन, नगीना सिंह,आशा सिंह, प्रीति,शैल पांडेय, मालती और विनीता श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे l