भिलाई-03 चरौदा । न्यूज डेस्क। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देश तथा जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में में नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा द्वारा क्षेत्रांतर्गत जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार दिनांक 07 अगस्त 2024 को चरौदा जोन-01 वार्ड क्रमांक-27 में शिव मंदिर पंडाल के पास शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में इंदिरा नगर वार्ड-26, जोन-01 चरौदा वार्ड-27, जोन-02 चरौदा वार्ड-28 एवं जोन-03 चरोदा वार्ड-29 के नागरिकों ने अपनी मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।
उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासन की ओर से सभी विभागों के काउंटर शिविर में लगाये जा रहे है। इनमें आधार पंजीयन सुधार, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आजीविका मिशन, जलकार्य, सफाई कार्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु-विवाह पंजीयन के अलावा विद्युत कार्य एवं महिला बाल विकास विभाग शामिल है। निगम सभापति कृष्णा चन्द्राकर, महापौर परिषद सदस्य सह पार्षद वार्ड क्रमांक-26 इंदिरा नगर मोहन साहू, एम जॉनी एम.आई.सी. सदस्य, चंद्रप्रकाश पाण्डेय पार्षद जोन-03 चरौदा, ईश्वर साहू पार्षद- वार्ड-30 उरला, आशीष वर्मा पूर्व पार्षद उमदा सहित बडी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों द्वारा शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गयी।
आज जनसमस्या निवारण पखवाडा में कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 142 रही। इनमें मांग के 121 आवेदन तथा शिकायत के 21 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर के दौरान निराकृत प्रकरणें की संख्या 50 रही। जबकि शेष 92 आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जारी है।
निगम कमिश्नर डी एस राजपूत, कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, उप अभियंता मुकेश रात्रे, उप अभियंता किसलय साहू, उप अभियंता मुकेश चन्द्राकर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर, सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे ये सभी अधिकारी एवं समस्त विभागीय कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे। जन समस्या निवारण पखवाड़ा का अगला एवं दसवां शिविर गुरूवार दिनांक 08-08-2024 को वार्ड क्रमांक-39 मोरिद के कर्मा भवन बाजार चौक में आयोजित किया जायेगा ।