नागपुर । एड अब्दुल अमानी कुरैशी । खानकाहे हामीदीया के प्रमुख हजरत डाक्टर शाह जाकीर हामीद मदजिल्लहुआली के नागपुर आगमन पर भारी जोश और उल्लास के साथ पीर साहब का इस्तेकबाल किया गया।
हसनबाग खानकाह मे मुरीदीन को हजरत ने तालीमात बयान की , और सरकार ताजुल औलीया में जाकर चादर पेश की।
साबीर अली शाह साहब के यहां पीरो मुर्शीद के साथ सैकड़ों पीर भाईयों ने तआम किया।
शाह सलीम चिश्ती, बिस्मिल्लाह शाह साहब, आबीद खान, रौशन भाई, रहमान अली शाह, फिरोज भाई वतन, अमजद खान, सैय्यद युसुफ अली शाह ,साहब सहित सैकड़ों की तादात में पीर भाई शामील हूए।