August 04, 2024

Join With Us


सैय्यद अब्दूर्रब ताजी का शाही संदल निकला

तीन रोजा सालाना उर्स विविध आयोजनो के साथ संपन्न



नागपुर । एड अब्दुल अमानी कुरैशी । सरकार ताजुल औलीया के भांजे सैय्यद अब्दूर्रब ताजी रहमतुल्लाहअलैह का तीन रोजा सालाना उर्स विविध आयोजनो के साथ संपन्न हो गया। शाही छब्बीसवीं शरीफ पर हजरत ताजुद्दीन बाबा की जियारते तबर्रुकात , को जायरीनों  की जियारत के लिए रखा गया था  ,महफिलें सिमा और शाही संदल ताजबाग परिसर में  गश्त करता हुआ । हजरत सैय्यद अब्दूर्रब ताजी रहमतुल्लाहअलैह के मजार पर पहूंच कर  परचमकुशाई, मिलाद ख्वानी और चादर पेश की गई ‌। सैय्यद अब्दुल जब्बार रहमतुल्लाहअलैह के मजार  पर भी चादर पेश कर फातेहा पढ़ी गई।

उसके बाद सज्जादानशीन हाऊस में लंगर का प्रबंध किया गया था। हजरत युसूफ इकबाल ताजी मदहुल्आली, रूबीना नाज ताजी, जरबीर ताजी, तालैफ ताजी, अहमर खान,  प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आज सुबह 8.00बजे कुल शरीफ की फातेहा के साथ ही तीन दिवसीय उर्स शरीफ का समापन हुआ





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE