जगदलपुर । न्यूज डेस्क। रोटरी क्लब के नए पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को शाम 7:30 बजे अविनाश इंटरनेशनल होटल जगदलपुर में किया जा रहा है ।
53 वॉ इंस्टालेशन सेरेमनी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के के.प्रवीण कुमार के मुख्य अतिथि में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा।
2024 -25 के लिए रोटरी अध्यक्ष के रूप में चार्टर अकाउंटेंट विवेक सोनी, रोटरी सचिव साइन वर्गीस साजी, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष के रूप में डॉ सरिता थॉमस, सचिव रेशमा चामड़िया एवं रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष के रूप में दिव्यांश सिंघल, सचिव के.वेंकटेश्वर राव शपथ लेंगे।