नागपुर । एड अब्दुल अमानी कुरैशी । प्रतिनियुक्ति पर हज यात्रा में भेजे गये नागपुर जिले से कलेक्टर आफीस के रेवेन्यू विभाग में कार्यरत हाजी शेख शरीफ को बेस्ट कर्मचारी के रुप में सऊदी हज विभाग ने प्रमाणित किया गया ।
नागपुर में वापस पदस्थ होने पर हज़रत बाबा ताजुद्दीन औलीया के उर्स की प्रशासनिक व्यवस्था में सहयोग करने के लिए खानकाहे हामीदीया की ओर से महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन प्यारे जीयाखान ने शेख शरीफ का मान पत्र व टाफी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर खानकाहे हामीदीया के शहर प्रमुख शाह सलीम चिश्ती, अमजदखान, हफीज अलीशाह, सैय्यद फ़ैज़, इरफान अली शाह, बिस्मिल्लाह शाह साहब, तथा आबीद खान उपस्थित थे।