नई दिल्ली। जसविंदर सिंह। शिखर पहाड़िया के साथ जाह्नवी कपूर का रोमांस अक्सर सबका ध्यान खींचता है । उनके नाम का गले में लॉकेट पहनने, साथ मंदिरों में दर्शन से लेकर बॉलीवुड पार्टीज में उनका साथ शामिल होना, लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है । शिखर और जाह्नवी अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते । इस बीच, श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली ने बया कि आखिर वो कब शादी के बंधन में बंधेंगी ।
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से हैं, जिन्होंने अपनी फैंस के दिल में अपनी खास जगह बनाई है । प्रोफेशनल लाइफ के साथ जाह्नवी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने शिखर पहाड़िया संग शादी को लेकर बात की है ।
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में पिंकविला के मास्टरक्लास में इस बारे में खुलकर बात की उन्होंने शिखर संग अपनी शादी को लेकर कहा, ‘मैं अभी अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं । न तो मेरे पास और न ही उसके पास अभी शादी को लेकर मल्टीप्लिकेशन के लिए टाइम है।’ वहीं, जब एक फैन ने एक्ट्रेस से कहा कि जाह्नवी और शिखर का हैशटैग क्या ‘जस्सी’ होना चाहिए । इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘अरे नहीं, मुझे यह पसंद नहीं है । हमारा हैशटैग ‘जनह्वर’ होना चाहिए । हालांकि ये साफ है कि अभी दोनों का शादी का कोई प्लान नहीं है । इससे पहले जाह्नवी कपूर हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में एक बार दिल टूटने का किस्सा भी शेयर किया था । एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने और शिखर ने पहले ही रिश्ता तोड़ दिया था । लेकिन सौभाग्य से, वहीं इंसान उनकी जिंदगी में वापस लौटा तो, यह सब अच्छा था ।
जाह्नवी कपूर सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ में नजर आने वाली हैं । इस फिल्म में उनके साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन, राजेंद्र गुप्ता, राजेश तैलंग, मियांग चांग और जितेंद्र जोशी जैसे कलाकार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे । उनकी ये थ्रिलर फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है ।