नई दिल्ली। जसविंदर सिंह । विक्की कोशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ आज रिलीज हो गई है । इस मूवी ने लोगों का दिल जीत लिया है. बैड न्यूज में अन्नया पांडे ने कैमियो किया है । मूवी में अन्नया एक बड़ी फिल्मस्टार के किरदार में नजर आ रही हैं । उनकी एंट्री का सीक्कवेंस एयरपोर्ट से निकलते वक्त का दिखाया गया है ।
अन्नया पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और लिखा, ‘’अच्छी खबर ये है कि आपका वीकेंड प्लान ठीक है’’#BadNewzz आ गया है, और अगर आप अच्छा समय बिताना चाहते है । तो अभी जाकर सीनेमा घरों में देखें और फिर इसे दोबारा देखें । बैड न्यूज की कहानी तृप्ति डिमरी के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें वह एक साथ दो पिताओं के बच्चे की मां बनने वाली है । तृप्ति एक शेफ के किरदार में दिखाई दे रही हैं, जो जुड़वा बच्चों के साथ प्रेगनेंट है । एक बच्चा विक्की कौशल और दूसरा एमी विर्क का होता है ।
अन्नया पांडे भी इस फिल्म का हिस्सा है । अन्नया शेफ बनी तृप्ति के साथ नजर आई है । उन्होंने एक फिल्मस्टार का किरदार निभाया है फिल्म बैड न्यूज की रिलीज से एक दिन पहले एलबम का एक गाना ‘रब्बा वर्गा’ सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया, जिसमें जुबिन नौटियाल की मधुर आवाज और शायरा अपूर्वा के दिल छू लेने वाले बोल ने लोगों का दिल जीत लिया । कोरियोग्राफी का श्रेय फराह खान को जाता है ।
फिल्म तब से लोगों का ध्यान खींच रही है, जब से विक्की पर फिलमाया गया गाना ‘तौबा तौबा’ आया है। इस गाने ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है, जिसमें अभिनेता के कातिलाना मूव्स दिखाए गए हैं । इसी बीच सीबीएफसी ने फिल्म में किरदारों के बीच किसिंग सींस को सेंसर कर दिया है. एक रिपोर्ट में कहा गया है ‘’ऐसे तीन सीन है: एक 9 सेकेंड का, दूसरा 10 सेकेंड का, तीसरा 8 सेकेंड का, कुल मिलाकर सीबीएफ ने इन तीन दृश्यों में बदलाव किये है जो कुल 27 सेकेंड के है