April 18, 2024


सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटवार एवं पटेल की बैठक

लोकसभा निर्वाचन से संबंधित दायित्वों की दी गई जानकारी


मोहला, मानपुर, अ चौकी | केजन साहू | आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 26 अप्रैल को होने जा रहें निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार निर्वाचन के पूर्व एवं निर्वाचन दिसव को संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सरलता से बिना कोई समस्या के निर्वाचन कार्य संपन्न हो सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार एवं पटेल की बैठक लेकर उन्हेें उनके दायित्वों की जानकारी देने कहा गया। 

       

          इसी क्रम में आज संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले के सभी विकास खंडों में बैठक आयोजित किया था। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल अं.चौकी में, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य मोहला में, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर श्री अमित नाथ योगी मानपुर में सभी विकासखंड़ो के सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार एवं पटेल की बैठक में उन्हें निर्देशित किया गया कि निर्वाचन के पूर्व एवं निर्वाचन तिथि के दिन उनके दायित्व और कर्तव्यों की जानकारी से अवगत कराया गया। उन्हें समझाईस दिया गया कि वे निष्पक्ष रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में अपनी सार्थक दायित्व का निर्वहन करें, अपने संबंधी मतदान केन्द्रों में गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था करने एवं मतदान केन्द्र में सभी छोटी-बड़ी समस्याओ को दुर करने अपना सहयोग दे, आदर्श आचार सहिंता के नियमों का पालन करने लोगों को जागरूक करे, साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि वे गांव में मुनादी कर सभी लोगों को निर्वाचन में सहभागी बनने प्रोत्साहित करें।

उक्त तीनों बैठक में तहसीलदार मानपुर श्रीमती रीना मरकाम, तहसीलदार अं.चौकी श्रीमती अनुरिमा एस टोप्पो, सीईओ जनपद पंचायत अं.चौकी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके, सीईओ जनपद पंचायत मोहला श्रीमती केशवरी देवागंन सहित जिले के सभी सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार एवं पटेल उपस्थित थे।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch

New Delhi

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE