April 17, 2024


मतदाता सूची में नाम है तो मिलेगी मतदान की सुविधा

मतदाता पर्ची अथवा इपिक न होने पर भी मिलेगा मतदान का अवसर


 रीवा | न्यूज डेस्क | 17 अप्रैल 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में है तो उसे मतदान का अवसर दिया जाएगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता पर्ची बीएलओ द्वारा दी जाएगी।

यदि किसी कारणवश मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं होती है तो भी मतदान की सुविधा मिलेगी। सभी मतदाता अपने इपिक कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) के साथ मतदान केन्द्र में सरलता से मतदान की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। यदि इपिक कार्ड नहीं है तो भी निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 12 तरह के फोटोयुक्त पहचान पत्र में से किसी एक के आधार पर मतदाता मतदान कर सकता है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch

New Delhi

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE