नागपुर | ऐडवोकेट अब्दुल अमानी कुरैशी | अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की रंगारंग की शुरुआत हो गयी है महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा के साईं सभागृह में चल रहे फिल्म महोत्सव में मुंबई के फिल्म कलाकार नागपुर पहूचे है।विदर्भ संभाग के कलाकारों को भी मंच मिले उन्हें अवसर दिया जाना चाहीए यह बात प्रसिद्ध शायर तन्हा नागपुरी ने कही । नागपुर के कलाकारों को नवाजने के लिए अनिल शिंपु का हदयतल से तन्हा नागपुरी ने आभार व्यक्त किया।